हर परीक्षार्थी के कम्प्यूटर सिस्टम में फायरवॉल जैसा सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन या ऑफलाइन नकल न की जा सके। डेस्कटॉप रिकार्डिंग सिस्टम के जरिए परीक्षा के आरंभ से अंत तक रियल टाइम के आधार पर प्रत्येक गतिविधि रिकार्ड की जाए। परीक्षार्थी के कम्प्यूटर में मीनू, टूलबार, बटन या एड्रेसबार न हो। एक आईडी से एक बार ही परीक्षा दी जा सके।