24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर के हाई प्रोफाइल होटल डिलाइट पैलेडियम से सेना के कैप्टन का पर्स चोरी

जबलपुर के हाई प्रोफाइल होटल डिलाइट पैलेडियम से सेना के कैप्टन का पर्स चोरी

less than 1 minute read
Google source verification
hotel Delite Palladium

hotel Delite Palladium

जबलपुर. सेना में पदस्थ महिला कैप्टन का होटल डिलाइट पैलेडियम से पर्स चोरी हो गया। होटल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तो वहां का कर्मचारी ही चोर निकला। कैप्टन और उनके साथियों ने होटल स्टाफ की मदद से आरोपी को पकड़ा और सोमवार को थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। उससे पर्स बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि कोमल सेना में बतौर कैप्टन पदस्थ हैं। वर्तमान में उनकी पदस्थापना पचमढ़ी में है। उनकी विभागीय परीक्षा जबलपुर में थी। रविवार को वे शहर आईं, तो होटल डिलाइट पैलेडियम में कमरा देखने गईं। उन्हें होटल स्टाफ ने कमरा नम्बर 004 दिखाया, जिसमें उन्होेंने चेकइन किया। उन्होंने अपना पर्स उसी कमरे में रख दिया। उसमें 5400 रुपए, डेबिट कार्ड और आधार कार्ड रखा था। कुछ देर बाद उन्हें कमरा पसंद नहीं आया। उन्होेंने होटल प्रबंधन से रूम बदलवाया, लेकिन वे अपना पर्स उस कमरे से नहीं ले जा पाईं।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

सोमवार को पर्स न मिलने पर उन्होेंने कमरा खुलवाया, तो पर्स नहीं था। कोमल ने होटल संचालक ईशान नायक को जानकारी दी। नायक ने होटल में लगे सीसीटीवी देखे, तो वहां काम करने वाला भानतलैया पुलिस क्वार्टर निवासी दिलीप बाल्मीकि सोमवार सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर कमरे में घुसते हुए दिखा। मामले की जानकारी होटल प्रबंधन ने पुलिस को दी। जबकि, कैप्टन कोमल ने साथी कैप्टन सौमित्र सुयाल एवं कैप्टन मिलिंद तोमर, होटल मैनेजर महेश राजपूत के माध्यम से दिलीप बाल्मीकि को पकड़ा और उसे थाने ले गए।