7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ंक रोड पर बन रहा है ट्रिपल लेयर, मल्टी डायमेंशन ट्रैफिक पॉइंट, शहर की सबसे अहम सड़कों में शामिल हो जाएगी लिंक रोड, पत्रिका की

ये है खासलिंक रोड पर इस स्थान पर बनाया जाएाग ट्रिपल लेयर ट्रैफिक प्वाइंट। 30 कॉलोनी (गढ़ा, विजय नगर) क्षेत्र की जुड़ती हैं लिंक रोड से 04 प्रमुख इलाकों के लिए आवाजाही होगी सुगम लिंक रोड पर रैम्प उतरने से 30 हजार से ज्यादा लोग इस मार्ग से प्रतिदिन करते हैं आवाजाही 04 हजार से ज्यादा अप-डाउनर के लिए भी दूसरे इलाकों में आवाजाही होगी आसान शहर की सबसे अहम सड़कों में होगी शामिल, अंडर ब्रिज, केबल ब्रिज और सड़क मार्ग भीओवरब्रिज-मदनमहल लिंक रोड पर तीन तरह के ट्रैफिक का दिखेगा नजारा

2 min read
Google source verification
photo_2022-10-19_21-57-23.jpg

प्रभाकर मिश्रा@जबलपुर। गढ़ा ओवरब्रिज-मदनमहल लिंक रोड पर शहर का पहला ट्रिपल लेयर ट्रैफिक पॉइंट बन रहा है। मदन महल रेलवे स्टेशन के समीप सबसे नीचे अंडरब्रिज के रूप में सड़क परिवहन का मार्ग है, दूसरी लेयर में रेल लाइन और तीसरी लेयर में फ्लाईओवर का केबल स्टे ब्रिज आकार ले रहा है। इससे भारी-भरकम वाहन भी गुजर सकेंगे। निर्माण पूरा होने के बाद शहर में पहली बार अलग तरह का नजारा नजर आएगा। लोग इसे देखने उत्साहित हैं।

लिंक रोड पर दोनों ओर रैम्प उतरने से मल्टी डायमेंशन ट्रैफिक प्वॉइंट भी बनेगा। इस प्वाइंट पर रेलवे अंडर ब्रिज, रेलवे के उत्सव मंडपम से होते हुए होम साइंस कॉलेज मार्ग, गेट नंबर-4 छोर से रानीताल मार्ग, गढ़ा ओवरब्रिज मार्ग और फ्लाईओवर भी जुड़ेंगे। इस प्रकार यह सड़क शहर के सबसे प्रमुख मार्गों में शामिल हो जाएगी।

यातायात हुआ सुगम

गढ़ा ओवरब्रिज-मदनमहल लिंक रोड मदनमहल रेलवे स्टेशन आवाजाही के लिए नगर के तीन इलाकों को जोडऩे वाली मुख्य सड़क बन गई है। वह भी ऐसे समय पर जब रानीताल-गढ़ा मार्ग में फ्लाईओवर साइट के कारण प्रतिदिन लंबा जाम लग रहा है। गेट नंबर-4 की ओर से मदनमहल स्टेशन तक सीधे आवाजाही नहीं हो पा रही है।
नगर के पहले मास्टर प्लान में गढ़ा ओवरब्रिज-मदनमहल लिंक रोड के निर्माण का प्रावधान था। लेकिन, यह सड़क अतिक्रमण में खो गई थी। एक दशक पहले पत्रिका ने मुहिम चलाकर लिंक रोड निर्माण का मुद्दा उठाया था। इसके बाद तत्कालीन संभागायुक्त व जेडीए के पदेन अध्यक्ष प्रभात पाराशर ने अतिक्रमण हटाकर लिंक रोड का निर्माण कराया था।

ट्रिपल लेयर ट्रैफिक प्वॉइंट बनेगा

लिंक रोड से होते हुए मदनमहल रेलवे स्टेशन के ऊपर से होकर फ्लाईओवर का केबल स्टे ब्रिज निर्माण कार्य पूरा होने पर इस प्वॉइंट पर ट्रिपल लेयर ट्रैफिक प्वॉइंट बनेगा। दोनों ओर रैम्प का निर्माण होने पर यातायात व्यवस्था के हिसाब से इस सड़क का महत्व और बढ़ जाएगा।

गोपाल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी