21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली तक नहीं जाएगी श्रीधाम एक्सप्रेस, ये है वजह

कोहरे के कारण सुपरफास्ट ट्रेनों की चाल बिगड़ी

2 min read
Google source verification
jabalpur Jn IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status

jabalpur Jn IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status

जबलपुर। देश की राजधानी को जोडऩे वाली ट्रेनें कोहरे के कारण लेटलतीफी का शिकार है। कई ट्रेनों का रद्द करना पड़ रहा है। इस बीच जबलपुर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल और बढऩे वाली है। ट्रेन क्रमांक 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 21 जनवरी तक नई दिल्ली स्टेशन नहीं जाएगी। इस ट्रेन का संचालन जबलपुर से हजरत-निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक ही होगा। रेलवे ने ट्रेन के स्टॉपेज में यह बदलाव नई दिल्ली स्टेशन पर चल रहे वाशेबल एप्रॉन के निर्माण कार्य में विलंब के कारण किया है। वापसी में गाड़ी संख्या 12191 नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 22 जनवरी तक निजामुद्दीन स्टेशन से ही शुरू होगी।

इस ट्रेन में स्लीपर की जगह लगेगा एसी थ्री कोच
रेलवे ने जिबलपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली १५२०५/१५२०६ चित्रकूट एक्सप्रेस में यात्रियों को वेंटिंग कम करने के लिए कोच को लेकर बदलाव किया है। चित्रकूट एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच कम कर उसकी जगह एसी-थ्री कोच लगाया जाएगा। यह व्यवस्था 13 मई और 14 मई से लागू होगी।

कोहरे ने कम कर दी ट्रेनों की चाल
उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे के चलते देश के बाकी हिस्सों को जोडऩे वाली ट्रेनों की चाल लडख़ड़ा गई है। ट्रेनों घंटों विलंब से चल रही है। लेटलतीफी का आलम ये है कि सुबह रवाना होने वाली ट्रेन देर शाम रवाना हो रही है। विशेषरुप से इलाहबाद, बनारस, गोरखपुर और दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों की चाल पूरी तरीके से पटरी से उतर गई है। ट्रेनों के घंटों देर से चलने का क्रम गुरुवार को भी जारी रहा। इससे यात्री परेशान हो गए।

ट्रे्रनें बेलगाम, यात्री हलाकान
15648 गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस रिकॉर्ड 18 घंटे देर से पहुंची।
12191 नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 11.40 घंटे देर से आई।
11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 11 घंटे लेट
15559 अप दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस 5.30 घंटे
13201 अप राजेन्द्रनगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस 4.30 घंटे
22972 अप पटना-बांद्रा सुपरफास्ट 4.10 घंटे
11093 मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 4.10 घंटे
18609 रांची-एलटीटी एक्सप्रेस 3.25 घंटे
12670 छपरा-चेन्नई एग्मोर सुपरफास्ट 3.10 घंटे
12150 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट 3.15 घंटे
15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 2.30 घंटे
12168 वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 2.35 घंटे
12321 हावड़ा-मुंबई मेल 2.40
12190 निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.40 घंटे

16794 दानापुर-रामेश्वर श्रद्धासेतु एक्सप्रेस 1.10 घंटे देर से आई।