31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

102 साल पहले अगस्त में हुई थी 43 इंच वर्षा, इस बार पहला सप्ताह सूखा

102 साल पहले अगस्त में हुई थी 43 इंच वर्षा, इस बार पहला सप्ताह सूखा

2 min read
Google source verification
CG Weather: छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश की संभावना (Phito Patrika)

Weather News : मौसम का अंदाज अचानक बदल गया है। जुलाई में झमाझम बारिश के बाद अगस्त की शुरुआत से ही बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में भी शहर में जोरदार बारिश होती है। अगस्त में जबलपुर में औसतन 443 मिमी (17.4 इंच) वर्षा होती है। 102 साल पहले 1923 में तो जबलपुर में अगस्त में सबसे ज्यादा 1097.7 मिमी (43 इंच) वर्षा हुई थी। बीते दस साल की बात करें, तो 2019 में अगस्त में यहां 777.7 मिमी (30.5 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी। इधर, सोमवार को भी शहर में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग की मानें, तो फिलहाल चार पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बीच-बीच में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

जबलपुर में मिली सोने की खदान, जांच में पुष्टि, कई टन सोना का अनुमान

Weather News : कम दबाव का क्षेत्र शिफ्ट

मौसम विभाग के अनुसार,इन दिनों मानसून ट्रफ कानपुर, वाराणसी, झारखंड व आसपास के क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र से होकर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक गुजर रही है। जबकि, एक ट्रफ उत्तर प्रदेश की तरफ फैली है। इसलिए कम दबाव का क्षेत्र शिफ्ट हुआ है। लिहाजा, मौसम सामान्य बना हुआ है। अब झमाझम बारिश के लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना होगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से के ऊपर ट्रफ साइक्लोन सर्कुलेशन बना है। इसका प्रभाव सागर और ग्वालियर चम्बल सम्भाग में दिख रहा है। अन्य सम्भागों में फिलहाल वर्षा के सिस्टम कमजोर हैं।

Story Loader