संतोष सिंह. जबलपुर। बैंक अधिकारी बनकर एटीएम ब्लॉक होने का डर दिखाकर गोपनीय जानकारी हासिल कर लेना, तो कभी ईमेल पर पौंड और यूरो में करोड़ों की लॉटरी जीतने का मैसेज भेजकर लाखों रुपए एेंठ लेना आम बात हो गई है। एंड्राइड मोबाइल, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कम्प्यूटर, लैपटॉप व अन्य गैजेट बढऩे के साथ ही साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है। सिर्फ जबलपुर सम्भाग में हर महीने 50 से 60 शिकायतें आ रही हैं।