29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर क्राइम में जबलपुर सबसे आगे, झारखण्ड से जुड़े कनेक्शन 

पौंड और यूरो में करोड़ों की लॉटरी जीतने का मैसेज भेजकर लाखों रुपए एेंठ लेना आम बात हो गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

reetesh pyasi

Aug 17, 2016

cyber fraud,

cyber fraud,

संतोष सिंह. जबलपुर। बैंक अधिकारी बनकर एटीएम ब्लॉक होने का डर दिखाकर गोपनीय जानकारी हासिल कर लेना, तो कभी ईमेल पर पौंड और यूरो में करोड़ों की लॉटरी जीतने का मैसेज भेजकर लाखों रुपए एेंठ लेना आम बात हो गई है। एंड्राइड मोबाइल, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कम्प्यूटर, लैपटॉप व अन्य गैजेट बढऩे के साथ ही साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है। सिर्फ जबलपुर सम्भाग में हर महीने 50 से 60 शिकायतें आ रही हैं।

cyber crime
साइबर क्राइम में सबसे अधिक मामले एटीएम ठगी के सामने आ रहे हैं। इस तरह की ठगी में शामिल लोग खुद को बैंक अधिकारी या आरबीआई का कर्मी बताकर एटीएम ब्लॉक होने की सूचना देते हैं। इसके बाद नया एटीएम जारी करने के एवज में गोपनीय पिन नम्बर और मोबाइल पर आए चार अंकों का ओटीपी नम्बर पूछ लेते हैं। इसके बाद वे खाते से पैसे निकाल लेते हैं। इस तरह की ठगी सबसे अधिक झारखंड के जमतड़ा इलाके से हो रही है। यहां के100 गांवों के युवक इस तरह की ठगी में शामिल हैं। जबलपुर के विभिन्न थानों में दर्ज 27 मामलों में इसी गांव के लोगों के लोगों की भूमिका सामने आई है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader