
Jabalpur Municipal Corporation
जबलपुर. हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत निर्माणाधीन 5 हजार से ज्यादा आवासों का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। जोर-शोर से इनका निर्माण शुरू हुआ। हैरानी की बात है कि जहां निजी क्षेत्र में आ रही योजनाओं में एडवांस बुकिंग हो जाती है वहां इन्हीं क्षेत्रों में निगम की योजनाओं में लोगों ने रुचि नहीं दिखाई। मात्र 500 आवासों की बुकिंग ही हो सकी। शुरुआती निर्माण करवाने के बाद बुकिंग के अभाव में आगे का काम बंद है।
मकान बनाने में पिछड़ा निगम
40% हुआ काम
5 साल बीते: सभी प्रोजेक्ट अधूरे
यहां भवन प्रस्तावित
अब निगम करीब 50 करोड़ का लोन लेकर दोबारा काम शुरू करने की योजना बना रहा है। उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत पांच साइटों पर तिलहरी, तेवर, परसवारा, कुदवारी, मोहनिया में मल्टी स्टोरी भवन प्रस्तावित हैं।
आंकड़ों की जुबानी
●350 करोड़ अनुमानित लागत थी
●5 साल पहले शुरू हुए थे प्रोजेक्ट
●20 फीसदी राशि हाउसिंग फॉर ऑल के तहत मिली थी केंद्र सरकार से
●80 परसेंट राशि लोगों से बुकिंग करा कर जुटानी थी निगम को
●500 आवास की ही हो सकती है बुकिंग
●40 परसेंट के लगभग हो सका है काम
कोरोना काल में बंद रहा काम
निगम के मल्टी स्टोरी भवनों का निर्माण कोरोनाकाल के दौरान दो साल बंद था। इसके बाद काम शुरू हुआ, लेकिन केन्द्रीय शासन से मिली राशि खर्च होने के बाद निगम निर्माणाधीन फ्लैट की बुकिंग कराने में नाकामयाब रहा। राशि न जुटा पाने के कारण प्रोजेक्ट के काम अटक गए।
सभी वर्गों को ध्यान में रख बनाया था प्रोजेक्ट
निगम की आवास शाखा ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट तैयार किया था। निर्माणाधीन भवनों में ईडब्लूएस, एलआइजी और एमआइजी आवासों का निर्माण शामिल है।
प्रोजेक्ट्स पूरा करने के लिए लोन लेकर राशि का इंतजाम करने का प्रयास कर रहे हैं। भवनों की बुकिंग के लिए ब्रांडिंग, हितग्राहियों को बैंकिंग सपोर्ट दिलाया जाएगा।
प्रीति यादव, आयुक्त नगर निगम
Updated on:
17 Jul 2024 01:20 pm
Published on:
17 Jul 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
