29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर नगर निगम लाएगा ₹200 करोड़ के ग्रीन बॉन्ड, सोलर एनर्जी में खर्च होगी राशि

जबलपुर नगर निगम लाएगा ₹200 करोड़ के ग्रीन बॉन्ड, सोलर एनर्जी में खर्च होगी राशि  

less than 1 minute read
Google source verification
municipal corporation jabalpur

municipal corporation jabalpur

जबलपुर. नगर निगम शहर विकास के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी करेगा। इससे 200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है, इससे सोलर प्लांट व विंड मिल स्थापित होगी। शुक्रवार को नगर निगम के पेश बजट में यह ऐलान किया गया है। जो निगम की संपत्ति से लिंक्ड होगा।

बजट में प्रस्ताव: सोलर एनर्जी में खर्च होगी राशि

नगर निगम परिषद में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने 14 अरब का बजट प्रस्तुत किया। इसमें इंदौर की तर्ज पर ग्रीन बॉन्ड लाए जाने का प्रावधान किया गया। इससे एकत्रित होने वाली राशि से 150 करोड़ रुपए से सोलर प्लांट लगाने की योजना है। इसके लिए नीमच में जगह तलाशी जाएगी। विकल्प के तौर पर डुमना की जमीन भी चिन्हित की गई है। बजट प्रस्ताव में बताया गया कि निगम वर्तमान में 50 करोड़ रुपए बिजली बिल चुकाता है। सोलर प्लांट के स्थापित होने से निगम को सीधे तौर इस राजस्व की बचत होगी। बॉन्ड से अर्जित होने वाली राशि में से 50 करोड़ का उपयोग वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने, हरित क्षेत्र विकसित करने, नर्मदा तटों के विकास व हर वार्ड क्लीनिक खोलने में किया जाएगा।

ऐसे समझें ग्रीन बॉन्ड
ग्रीन बॉन्ड एक तरह का फिक्स्ड इनकम का निवेश है। नगर सरकार इसके तहत पर्यावरण व क्लाइमेट में हो रहे बदलाव के लिए पैसे जुटा सकती है। ये बॉन्ड संपत्ति से लिंक्ड होती है। इसके साथ ही बॉन्ड जारी करने वाले की बैलेंस शीट से भी जुड़ा होता है। इस तरह के बॉन्ड से बेहद आसानी से किसी भी प्रोजेक्ट के लिए पैसे जुटाए जा सकते हैं। बॉन्ड का इश्यू प्राइस और फेस वेल्यू होती है। इसके आधार बॉन्ड में निवेश करना होता है।

Story Loader