
New bridge
जबलपुर. नर्मदा की गोद में बसा जबलपुर शहर अब नर्मदा पार विस्तार लेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर का भी विकास होगा। विशेषज्ञों के अनुसार निर्माणाधीन दो ब्रिज और दो स्वीकृत ब्रिज का निर्माण पूरा होने पर नगर की परिधि बढ़ेगी। भटौली, तिलवारा, लम्हेटा और भेड़ाघाट में नई टाउनशिप के विकास के द्वार खुल जाएंगे।
खुलने लगे इंस्टीट्यूशन
तिलवारा ब्रिज के उस पार नए शिक्षण संस्थानों से लेकर अस्पताल खुलने लगे हैं। जमतरा-भटौली के पार कई बड़े अस्पताल और शिक्षण संस्थान निवेश के लिए जमीन तलाश रहे हैं। लम्हेटा में केबल स्टे ब्रिज का निर्माण जारी है। पर्यटन क्षेत्रों को नगर से सीधी कनेक्टीविटी मिल जाएगी। सरस्वतीघाट में निर्माणाधीन पुल के बन जाने पर न्यू भेड़ाघाट छोर तक कई पर्यटन स्थल इस मार्ग से जुड़ जाएंगे।
यह है स्थिति
● 4 नए ब्रिज बनेंगे नर्मदा पर
● 1 केबल स्टे ब्रिज का लम्हेटा में निर्माण जारी
● 1 ब्रिज का सरस्वतीघाट में हो रहा है निर्माण
● 1 आईकॉनिक ब्रिज होगा रिंग रोड का हिस्सा भेड़ाघाट में
● 1 आकर्षक ब्रिज भटौली में
शहर का विस्तार
55 किमी के लगभग है वर्तमान में नगर की परिधि
100 किमी के लगभग हो जाएगी 1 दशक में नगर की परिधि
25 किमी की परिधि थी डेढ़ दशक पहले
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ नगर का विस्तार हो रहा है। नर्मदा पर नए पुलों के निर्माण के साथ रिंग रोड के निर्माण से नदी के पार भी नगर का तेजी से विस्तार की संभावना बढ़ गई है।
प्रभात पाराशर, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी
रोड नेटवर्क का विस्तार हुआ है। नर्मदा पर पुलों का निर्माण होने से रहवासी और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की संभावना बढ़ गई है।
संजय वर्मा, स्ट्रक्चर इंजीनियर
Published on:
20 Apr 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
