
Jabalpur railway station
जबलपुर. प्रदेश के पुराने स्टेशनों में से एक जबलपुर रेलवे स्टेशन अव विश्व स्तरीय बनेगा। 462 करोड़ की लागत से इसे नया लुक दिया जाएगा। रिमॉडलिंग में दो अतिरिक्त प्लेटफार्म बनेंगे और यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। अमृत भारत योजना के तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। इस पर 462 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास कर कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जबलपुर रेल मंडल के चार अन्य स्टेशनों नरसिंहपुर, पिपरिया (नर्मदापुरम), बरगवां (सिंगरौली) व ब्यौहारी (शहडोल) के निर्माण कार्यों का भी पीएम ने शिलान्यास किया।
#Shilanyas प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास, मंडल के 4 अन्य भी संवरेंगे
सीधा प्रसारण
औपचारिक समारोह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री के वर्चुअल संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय व डीआरएम विवेक शील मौजूद रहे।
मिलेगा एयरपोर्ट लुक
जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए इसे एयरपोर्ट लुक दिया जाएगा। छह मंजिला स्टेशन में रूफ टॉप प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, के साथ ही बच्चों के लिए प्ले जोन और फूड कोर्ट समेत अन्य सुविधाएं होंगीं। यात्रियों के वेटिंग के लिए लाउंज का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन में 6 की जगह 8 प्लेटफार्म होंगे।
दो साल पहले से प्लानिंग
इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सिंह ने कहा कि दो साल प्लानिंग हुई थी, जो आज साकार हो रही है। इसे अत्याधुनिक रूप् से विकसित किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने कहा कि जबलपुर आधुनिक रूप ले रहा है। पमरे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने भी विकास योजना की जानकारी दी।
इन स्टेशनों का भी शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने जबलपुर के साथ ही इस मंडल के चार अन्य स्टेशनों नरसिंहपुर 20.70 करोड़, पिपरिया 19.38 करोड़, बरगवां 20.41 करोड़ व ब्यौहारी के 16. करोड़ रुपए के स्वीकृत कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। यह सभी स्टेशन अमृत योजना के तहत संवारे जाएंगे और यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा।
दो नए प्लेटफार्म मिलेंगे
रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर दो और प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। जिसके बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या सात से बढकऱ नौ हो जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए 30 लिफ्ट और 24 एस्कलेटर लगाए जाएंगें। नई बिल्डिंग में रूफ टॉप प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, के साथ ही बच्चों के लिए प्ले जोन और फूड कोर्ट समेत अन्य सुविधाएं होंगीं।
Published on:
27 Feb 2024 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
