
Jabalpur: school boy
जबलपुर, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गौर के भदभदा गया एक स्कूली छात्र गुरुवार शाम पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही गौर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद छात्र को पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकीं थी। शुक्रवार को पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में शव का पीएम कराया और उसे परिजनों को सौंपा। मामले की जांच की जा रही है।
गौर की घटना, जांच में जुटी पुलिस
गौर पुलिस ने बताया कि गोहलपुर नई बस्ती लंगर कमेटी के पास रहने वाले मुस्ताक अंसारी का बेटा इम्तियाज अंसारी (18) ने 12 वीं की परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने के बाद उसका दाखिला कॉलेज में कराया जाने वाला था। इसके पूर्व गुरुवार देर शाम इम्तियाज अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भदभदा गया। शाम लगभग छह बजे इम्तियाज पानी में नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। यह देख उसके दोस्तों ने मदद की आवाज लगाई, लेकिन तब तक कोई मदद के लिए पहुंच पाता, तब तक इम्तियाज पानी में गुम हो गया। सूचना मिलते ही गौर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। इम्तियाज के परिजन भी तब तक वहां पहुंच गए थे। काफी मशक्कत के बाद देर रात इम्तियाज को पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Published on:
12 May 2023 12:55 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
