30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#death : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, वॉटरफॉल की ख़ूबसूरती ने ले ली जान

#death : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, वॉटरफॉल की ख़ूबसूरती ने ले ली जान

less than 1 minute read
Google source verification
Jabalpur: school boy

Jabalpur: school boy

जबलपुर, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गौर के भदभदा गया एक स्कूली छात्र गुरुवार शाम पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही गौर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद छात्र को पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकीं थी। शुक्रवार को पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में शव का पीएम कराया और उसे परिजनों को सौंपा। मामले की जांच की जा रही है।

गौर की घटना, जांच में जुटी पुलिस

गौर पुलिस ने बताया कि गोहलपुर नई बस्ती लंगर कमेटी के पास रहने वाले मुस्ताक अंसारी का बेटा इम्तियाज अंसारी (18) ने 12 वीं की परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने के बाद उसका दाखिला कॉलेज में कराया जाने वाला था। इसके पूर्व गुरुवार देर शाम इम्तियाज अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भदभदा गया। शाम लगभग छह बजे इम्तियाज पानी में नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। यह देख उसके दोस्तों ने मदद की आवाज लगाई, लेकिन तब तक कोई मदद के लिए पहुंच पाता, तब तक इम्तियाज पानी में गुम हो गया। सूचना मिलते ही गौर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। इम्तियाज के परिजन भी तब तक वहां पहुंच गए थे। काफी मशक्कत के बाद देर रात इम्तियाज को पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Story Loader