
fire brigade
प्रभाकर मिश्रा@जबलपुर. शहर के किसी भी इलाके में आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर टीम संसाधनों के साथ कम से कम समय में मौके पर पहुंचे, इसके लिए शहर में दमकल के छह सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने फंड मुहैया कराने की बात कही है।
वर्तमान में तीन पत्ती चौक स्थित फायर ब्रिगेड मुख्यालय से शहर के किसी भी इलाके में दमकल वाहन को पहुंचने में ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है। जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचता है, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी होती है। जानकारों की मानें तो फायर ब्रिगेड सब स्टेशन के विस्तार के साथ ही इस सुविधा को दमोहनाका स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी जोड़ा जाना चाहिए। जिससे फायर ब्रिगेड का संचालन और बेहतर ढंग से हो सके। शहरवासियों को अग्नि दुर्घटना की स्थिति में क्विक रिस्पॉन्स मिल सके।
इन क्षेत्रों में सब स्टेशन बनाने का सुझाव
गढ़ा रिहायशी इलाका, मेडिकल अस्पताल क्षेत्र, ग्वारीघाट, सिविल लाइन, रांझी, अधारताल क्षेत्र में सब स्टेशन बनाना प्रस्तावित है। जिससे शहर के सभी 79 वार्डों में आवश्यकता के अनुसार दमकल वाहन कम समय में पहुंच सकें और आग से होने वाला नुकसान कम से कम हो।
पक्ष-विपक्ष एक साथ
नगर में फायर ब्रिगेड के विकेंद्रीकरण के लिए पहले फंड की कमी बड़ी समस्या रही है। दमोहनाका अस्पताल अग्निकांड के बाद से पक्ष-विपक्ष फायर ब्रिगेड सेवा के विकेंद्रीकरण के लिए एकजुट दिख रहे हैं। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सार्वजनिक मंच पर दोनों ओर से महापौर व विधायक यह बात रख चुके हैं कि दमकल सुविधा के विकास के लिए फंड की कमी होने पर वे अपनी निधि से राशि उपलब्ध कराएंगे।
फायर सेंसिटिव जोन
मदनमहल, आमनपुर, गुलौआ क्षेत्र में बड़ी संख्या में टिम्बर कारखाने होने से ये फायर सेंसिटिव जोन में आते हैं। इन क्षेत्रों में हर साल आग लगने की दो से तीन बड़ी घटनाएं होती हैं। तीन पत्ती चौक स्थित दमकल मुख्यालय से दमकल वाहन पहुंचने में 20-25 मिनट लग जाते हैं, तब तक आग बढ़ जाती है। इसे देखते हुए गढ़ा और मेडिकल क्षेत्र में दो दमकल सब स्टेशन खोलने का प्रस्ताव रखा गया है।
फायर ब्रिगेड सुविधा के विकेंद्रीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे नए केंद्र स्थापित करने के साथ उनमें फायर फाइटर व अन्य कर्मचारी उपलब्ध हो सकें। इस पर आगे निर्णय एमआइसी व सदन को लेना है।
राजेंद्र पटेल, सहायक अधीक्षक फायर ब्रिगेड
Published on:
18 Sept 2022 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
