
jabalpur sp siddharth bahuguna
जबलपुर। बुधवार को लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जन शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जन शिकायत निवारण शिविर का पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर परिसर में आयोजन किया गया। जन शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैट शशांक (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह द्वारा शिकायतकर्ताओं की 239 शिकायते सुनी गईं। जिनमें अधिकांश शिकायतें घरेलू/जमीन सम्बंधी विवाद, पैसों के लेनदेन, सायबर क्राईम सम्बंधी, मामलों में गिरफ्तारी को लेकर थी को सुना गया, मौके पर 141 शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया गया।
शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आयोजित किया गया जन शिकायत निवारण शिविर
जन शिकायत निवारण शिविर में बड़ी संख्या में पहॅुचे शिकायतकर्ता, 141 शिकायत का किया गया मौके पर निराकरण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर परिसर में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने स्वयं सुनी शिकायतें
98 शिकायतों में जांच आवश्यक होने से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा स्वयं लंबित सी.एम. हैल्प लाईन की समय-समय पर समीक्षा की जाती है, साथ ही जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सी.एम. हैल्प लाईन से संबंधित शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा कर एवं उनकी जो भी शिकायत है पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल करते हुये शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें ।
Published on:
07 Dec 2022 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
