
Those looking for future in politics have to take care of the youth. The number of new voters of this age is continuously increasing in the jabalpur district.
जबलपुर. जिले में बीते करीब पांच सालों में आठों विधानसभा क्षेत्रों में करीब 78 हजार मतदाता बढ़े हैं। इनमें युवा मतदाताओं की संख्या घटती और बढ़ती रही है, लेकिन औसतन 20 से 25 फीसदी युवा मतदाता इन सालों में रहे हैं। जहां वर्ष 2018 में 18 से 19 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 2.47 प्रतिशत थी तो यह इस साल जनवरी में 1.03 फीसदी है। वहीं दूसरी तरफ 20 से 29 वर्ष आयु की बात करें तो पांच साल पहले करीब 25.33 प्रतिशत युवा मतदाता जिले में थे। लेकिन इस वर्ष यह संख्या 20.23 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह उतार-चढ़ाव होता है लेकिन इस आयु का मतदाता कम नहीं है
लगातार बढ़ रहे हैं मतदाता
कुल मतदाताओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में अंतिम प्रकाशन की तुलना में 6 हजार 382 मतदाता बढ़े हैं। जिले में 5 जनवरी की स्थिति में कुल मतदाता की संख्या 18 लाख 65 हजार 243 हो गई है। इसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 57 हजार 262, महिला मतदाता 9 लाख 7 हजार 884 है। इससे पहले के प्रकाशन की तुलना में 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की कुल संख्या 9 हजार 754 से बढकऱ 19 हजार 217 हो गई है। वर्ष 2018 में 17 लाख 87 हजार 369, वर्ष 2019 में 17 लाख 87 हजार 309, वर्ष 2020 में 18 लाख 34 हजार 464, वर्ष 2021 में 18 लाख 58 हजार 861 कुल मतदाता रहे।
पांच सालों में यह है जिले की स्थिति
वर्ष --कुल मतदाता--18-19 वर्षीय मतदाता--प्रतिशत--20-29 वर्षीय मतदाता--प्रतिशत
नवंबर 2018 1787369 43654 2.74 447605 25.33
फरवरी 2019 1787309 34159 1.91 4118148 23.4
जून 2020 1834464 27482 1.05 406722 22.17
जनवरी 2021 1845406 19258 1.04 391352 21.21
जनवरी 2022 1865243 19217 1.03 377284 20.23
मतदाता दिवस पर हो रहा सम्मान
12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम मंगलवार को मनाया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष का राष्ट्रीय मतदाता दिवस की मुख्य थीम समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर करने पर आधारित है। इस मौके पर निर्वाचन एवं निर्वाचन जागरुकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता के लिए काम करने वालों का सम्मान किया जा रहा है।
Published on:
25 Jan 2022 12:05 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
