25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनशताब्दी, इंदौर ओवनाइट, गरीब रथ समेत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें अब चलेंगी इस स्टेशन

रेल कोच रेस्टोरेंट भी खुलेगानए साल में बन जाएगा टर्मिनसकई ट्रेनें यहीं से होंगी शुरू

3 min read
Google source verification
train.jpg

Festival special, Jan Shatabdi, Indore Overnight, Garib Rath

जबलपुर। शहर के रेल सिटी सब स्टेशन के रूप में मदनमहल टर्मिनस अगले वर्ष तैयार हो जाएगा। योजना को अमलीजामा पहनाने पर पश्चिम मध्य रेल ने काम शुरू कर दिया है। प्लेटफार्म-3 को शेड से कवर करने के बाद प्लेटफॉर्म-1 को फुल रैक कोच के लिहाज से आकार दिया जा रहा है। नई रेल लाइन बिछाने के लिए भी कवायद की जा रही है। टर्मिनस बनने के बाद जबलपुर से शुरू होने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें मदनमहल स्टेशन से ही प्रारंभ होंगी। प्लेटफॉर्म के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट भी शुरू होगा।

भवन तोड़े बिना प्लेटफॉर्म-1 खिसकेगा पीछे
टर्मिनस बनाने के लिए स्टेशन में चार प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। प्लेटफॉर्म-1 की ओर भवन को अधिक तोड़े बिना रेल लाइन की संख्या बढ़ाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार टर्मिनस में चार प्लेटफॉर्म और एक लूप लाइन को मिलाकर कुल पांच ट्रैक होंगे। नया प्लेटफॉर्म और रेल लाइन बिछाने के लिए प्लेटफॉर्म-1 का कुछ हिस्सा तोडकऱ पीछे किया जाएगा। इससे निकली जगह पर प्लेटफॉर्म-1 और 2 के बीच एक नया प्लेटफॉर्म और एक लूप लाइन होगी। ट्रेनों के ओरेगिनेटिंग स्टेशन बनाने के लिए कोच सफाई के लिए कछपुरा स्टेशन में व्यवस्थित वाशिंग पिट भी बन रहा है।

प्लेटफॉर्म-3 तैयार, नया ओवर ब्रिज बनेगा- प्लेटफॉर्म-3 लगभग पूरा तैयार हो गया है। इसे शेड से पूरा कवर करने के साथ ही फुल रैक खड़े करने की जगह तैयार की गई है। नए बनने वाले प्लेटफॉर्म-1 से वर्तमान प्लेटफॉर्म-3 जो कि टर्मिनस में प्लेटफॉर्म-4 होगा, तक आधुनिक ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के बैठने, पेयजल, खानपान और स्टेशन में पार्किंग के लिए बेहतर सुविधा होगी।

रेल उत्सव भवन के पास कोच रेस्टोरेंट
यहां रेल कोच रेस्टारेंट शुरू करने के लिए रेल उत्सव भवन के पास जमीन चिह्नित की गई है। रेस्टोरेंट में बदलने के लिए पुराने कोच भी चुन लिए गए हैं। इसकी निविदा प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसा ही रेल कोच रेस्टारेंट मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर भी बनेगा। इन दोनों को एक साथ शुरू करने की रेल प्रशासन की मंशा है।

रेलवे की कवायद, प्लेटफॉर्म-1 की ओर विस्तार और नई रेल लाइन बिछाने की योजना पर काम करना है। साथ ही शहर से शुरू होकर इटारसी और नैनपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को मदनमहल से चलाने का प्रस्ताव है। इससे मुख्य स्टेशन से यात्रियों का दबाव कम होगा।

अंडर ब्रिज के ऊपर कार्य जारी
प्लेटफॉर्म-1 के विस्तार कार्य को गति देने के लिए मदन महल अंडर ब्रिज से यातायात तीन माह के लिए बंद कर दिया गया है। इधर, प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही नई रेल लाइन के लिए इटारसी एंड पर पुराना बेस तोड़ा जाएगा। दो से तीन दिन में करीब 75 मीटर के हिस्से को तोडकऱ नए प्लेटफॉर्म को नया आकार देने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इस दौरान प्लेटफॉर्म-1 पर आने वाली ट्रेन के इंजन को वर्तमान फुट ओवर ब्रिज के पास रोका जाएगा। पीछे की ओर जबलपुर स्टेशन की ओर के जो कोच प्लेटफॉर्म-1 में नहीं आ सकेंगे, उनके यात्रियों को प्लेटफॉर्म-2 से चढऩे-उतारने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

इन ट्रेनों को शुरू करने की कवायद
- जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी
- जबलपुर-इंदौर ओवनाइट एक्सप्रेस
- जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस
- जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस
- जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी
- जबलपुर-नागपुर एक्सप्रेस
- फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें