25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

58.85 करोड़ से बनेगी नई सड़कें, 29.47 करोड़ की लागत से आवासीय भवनों का होगा निर्माण

58.85 करोड़ से बनेगी नई सड़कें, 29.47 करोड़ की लागत से आवासीय भवनों का होगा निर्माण  

2 min read
Google source verification
important roads in jabalpur

important roads in jabalpur

जबलपुर। शहर जल्दी ही मास्टर प्लान की तीन अहम सड़कों का निर्माण शुरू होगा। 5 किलोमीटर से ज्यादा कुल लंबाई की तीनों सड़कों के निर्माण कार्य को जबलपुर विकास प्राधिकरण ने स्वीकृति दे दी है। इससे 15 से ज्यादा आवासीय क्षेत्रों में विकास कार्य को गति मिलेगी। अभी तक इन इलाकों में चौड़ी सड़कों के नेटवर्क की बेहद कमी है। इतना ही नहीं चौड़ी सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

निर्माण क्षेत्र -
पुरवा, गढ़ा, माढ़ोताल, कछपुरा, लक्ष्मीपुर, अमखेरा, कुदवारी, गुर्दा, महाराजपुर

बेहतर होगा रोड नेटवर्क-

बसहा, कचनारी, रकसा, रैगवां क्षेत्र में पगडंडी नुमा संकरे रास्ते हैं। करमेता में मुख्य आवाजाही मार्ग के अलावा अन्य सड़क संकरी हैं। मोहनिया, बहदन, बसहा, सिमरिया इलाकों के नगरीय सीमा में शामिल हुए 9 साल बीत गए लेकिन ग्राम पंचायत वाली सड़कों की तस्वीर आज भी नहीं बदली है। गढ़ा,पुरवा सबसे पुराने रहवासी क्षेत्र होने के बावजूद इन इलाकों के लोगों की आवाजाही के लिए निर्भरता गिनती के पुराने मार्गों पर है। इतना ही नहीं माढ़ोताल, कछपुरा, लक्ष्मीपुर, अमखेरा, कुदवारी, गुर्दा, महाराजपुर इलाकों को भी नया सड़क नेटवर्क चाहिए। तीन नई सड़कों के बनने से इन इलाकों में सड़क नेटवर्क बेहतर होगा।

फैक्ट फाइल-सर्विस रोड 2 का निर्माण-
-2.30 किलोमीटर लंबाई
-30 मीटर चौड़ाई
-2.35 करोड़ अनुमानित निर्माण लागत
-निर्माण क्षेत्र-बसहा, कचनारी, रकसा, रैगवां, करमेता
----------
सर्विस रोड 3 का निर्माण-
-2.70 किलोमीटर लंबाई
-40 मीटर चौड़ाई
-ड्रेनेज, पुलिया का निर्माण भी शामिल
-53.84 करोड़ निर्माण लागत
-निर्माण क्षेत्र- मोहनिया, बहदन, बसहा, सिमरिया, गढ़ा
-----------------
एमआर 4 सड़क का एक्सटेंशन-
-1.72 किलोमीटर लंबाई
-50 मीटर चौड़ाई
-2.93 करोड़ अनुमानित निर्माण लागत

आवासीय व व्यवसायिक भवनों का निर्माण-

जेडीए योजना क्र.11 में आवासीय व व्यवसायिक भवनों का निर्माण करेगा। 29.47 करोड़ की लागत से भवन निर्माण भी स्वीकृत किए गए हैं। इनमें ग्राउंड फ्लोर समेत 6 मंजिला आवासीय व व्यवसायिक भवन का निर्माण शामिल है। इसी तरह से 8 एचआईजी भवनों का निर्माण किया जाएगा।

मास्टर प्लान की पूर्व की स्वीकृत सर्विस रोड 2, सर्विस रोड 3 के निर्माण के साथ ही एमआर 4 सड़क का एक्सटेंशन क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है। तीनों सड़क के निर्माण कार्य को बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। राशि का प्रावधान भी कर दिया गया है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

- दीपक कुमार वैद्य, सीईओ, जेडीए