6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश भागने से पहले केरल में पकड़ाया स्कूल संचालक, भगवान राम पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Joy School Akhilesh Meban

2 min read
Google source verification
Joy School

Joy School

Akhilesh Meban : धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में नामजद किए गए जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। सूचना मिलते ही जबलपुर के विजयनगर थाने का बल ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए रवाना हो गया। मेबन पर मंगलवार को अपराध दर्ज हुआ था, तभी से वे गायब थे। पुलिस ने एयरपोर्ट के सुरक्षा बल को सूचना भेजी थी।

Joy School : विवादित धार्मिक पोस्ट करने वाला स्कूल संचालक केरल में पकड़ाया

  • ट्रांजिट रिमांड पर जबलपुर लाएगी पुलिस

मामला सोशल मीडिया अकाउंट पर विवादित धार्मिक स्टेट्स लगाने से जुड़ा हुआ है। मेबन पर आरोप है कि उन्होंने भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए स्टेट्स लगाया था। इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जॉय स्कूल का घेराव कर तोड़-फोड़ की थी। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के दुर्गावाहिनी की संयोजक नेहा प्यासी ने विजयनगर में मेबन के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। तभी मेबन शहर छोड़ गया था। वहीं, स्कूल में तोड़ फोड़ को लेकर काउंटर एफआइआर भी दर्ज की गई है।

डॉक्टर खालिद खान बना रहा था नाबालिग पर धर्म परिवर्तन का दवाब, भेजा जेल

Akhilesh Meban : पुलिस ने दी थी सूचना

बताया गया है कि विजयनगर पुलिस को मेबन के केरल भागने की जानकारी मिली थी। उसे आशंका थी कि वह देश छोड़ सकता है, इसलिए कोच्चि एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ को एफआइआर की कॉपी व अन्य विवरण साझा किया था। इसी आधार पर कोच्चि एयरपोर्ट में उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।