25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ कल: रात 7.40 बजे निकलेगा चौथ का चांद, खरीदी के लिए पूरा दिन शुभ

करवा चौथ कल: रात 7.40 बजे निकलेगा चौथ का चांद, खरीदी के लिए पूरा दिन शुभ

less than 1 minute read
Google source verification
Karwa Chauth

Karwa Chauth

जबलपुर। 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर अटल सौभाग्य और जीवन साथी की दीर्घायु की कामना के लिए गुरुवार को सौभाग्यवती महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के चांद का दर्शन सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इस साल करवा चौथ पर कई ग्रह योग बन रहे हैं जो दाम्पत्य जीवन में खुशियों का संचार करने के साथ ही संबंधों को मजबूती प्रदान करने वाले भी होंगे।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चतुर्थी तिथि बुधवार रात 1.51 बजे से शुरू हो जाएगी जो कि गुरुवार को रात 3.43 बजे तक रहेगी। करवा चौथ के दिन स्थानीय समयानुसार चंद्रोदय रात 7.40 बजे होगा। जिसके बाद करवा चौथ का पूजन शुरू हो जाएगा। पूरे दिन रहने वाली चतुर्थी तिथि में सोना, चांदी, वाहन, वस्त्र आदि की खरीदी करना भी शुरूफलदायी होगा।

चौथ पर ग्रहों की शुभ स्थिति
करवा चौथ के वैसे तो कई ग्रहों के शुभ व विशेष योग बन रहे हैं, लेकिन गुरु ग्रह को लेकर विशेष योग बन रहा है जो दाम्पत्य जीवन के लिए शुभफलदायी रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चौथ तिथि पर कन्या राशि में सूर्य, शुक्र, बुध रहेंगे। गुरु अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेंगे। गुरु का गोचर चूंकि सप्तम भाव में रहेगा। सप्तम भाव को ज्योतिष में विवाह का घर माना जाता है और इस स्थान में गुरु की उपस्थिति को अत्यंत शुभकारी माना गया है। इसी तरह कृतिका नक्षत्र रात्रि 7.31 तक रहेगा, इसके बाद रोहिणी नक्षत्र लगेगा जो पूरी रात रहेगा, इसी नक्षत्र में करवा चौथ पूजन, चंद्र दर्शन व व्रत पारायण होगा।