
Khandelwal Furniture and Chai Sutta Bar
जबलपुर। रानीताल-यातायात चौक मार्ग पर स्थित खंडेलवाल फर्नीचर शोरूम के सामने सडक़ पर मलबा रखने और कचरा फै लाने पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को चार हजार रुपए जुर्माना लगाया। इससे पहले करमचंद चौक स्थित प्रतिष्ठान के सामने मलबा और गंदगी मिलने पर जुर्माना लगाया। निगम की टीम ने शहर के अन्य क्षेत्रों में भी गंदगी मिलने पर 63 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 27 हजार रुपए जुर्माना वसूला।
सडक़ पर मलबा और कचरा फैलाने पर की गई कार्रवाई
मानस भवन के सामने स्थित चाय सुट्टा बार के सामने कचरा फै ला होने पर निगम की टीम ने संचालक से जुर्माना वसूला और कर्मचारियों से प्रतिष्ठान के सामने फैला कचरा उठवाया। सडक़ और फुटपाथ पर कचरा मिलने पर प्रतिष्ठान सील करने की भी हिदायत दी।
63 के चालान काटे
टीम ने शहर में गंदगी फै लाने, डस्टबिन न रखने और मास्क नहीं लगाने वाले 63 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 23 हजार रुपए जुर्माना वसूला। कार्रवाई में निगम के सम्भागीय अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और सुपरवाइजर शामिल थे।
Published on:
21 Jan 2021 01:03 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
