20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : 45 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाई साइकिल, फिर जीता गोल्ड

खजरी-खिरिया बायपास पर प्रतियोगिता का आयोजन

Google source verification

जबलपुर । खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बुधवार को साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में हरियाणा और बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक जीता। बालिकाओं ने 33 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से लक्ष्य तय किया। वहीं, बालक वर्ग की गति 45 किमी प्रतिघंटा रही। बुधवार को साइकिलिंग में महाराष्ट्र का दबदबा रहा। शहर के खजरी-खिरिया बायपास पर साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुबह छह बजे रेफरी ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाई, तो प्रतिभागियों की साइकिल चंद पलों में हवा से बाते करने लगी। बालक वर्ग में हरियाणा के रमन ने निर्धारित 30 किमी का सफर महज 39 मिनट 39 सेकेंड में पूरा किया। इस तरह 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की पूजा बबन डनोले ने 33 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से 20 किमी का लक्ष्य महज 36 मिनट एक सेकंड में पूरा कर गोल्ड जीता।