
skill
जबलपुर। छात्र-छात्राओं और युवाओं को पढ़ाई के साथ हुनरमंद भी बनाया जाएगा। हर जिले के एक स्कूल को चयनित कर यहां नाइट एजुकेशन इंस्टीट्यूट तैयार किया जाएगा। स्टेट ओपन बोर्ड के माध्यम से यह पहल की जा रही है। इसका ब्लू प्रिंट लगभग बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही जबलपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जिले में प्रारंभिक शुरुआत की जाएगी।
तीन स्कूलों का चयन-
नाइट इंस्टीट्यूट के लिए उत्कृष्ट मॉडल स्कूल, आधारताल स्कूल के साथ ही एमएलबी स्कूल को चिन्हित किया गया है। ये सभी स्कूल पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त माने गए हैं। अंतिम निर्णय स्टेट ओपन बोर्ड की ओर से लिया जाएगा। स्कूल में भवन के साथ ही फर्नीचर, क्लास रूम आदि की समस्या भी नहीं होगी। इससे लाखों रुपए की बचत हो सकेगी।
ओपन बोर्ड उठाएगा खर्च का भार
बिजली, पानी, सफाई का भुगतान ओपन बोर्ड अपने मद से करेगा। युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए स्किल से जुड़े पाठयक्रमों की शुरुआत की जाएगी। इसमें शार्ट टर्म कोर्स के अलावा लांग टर्म कोर्सों को शुरू किया जाएगा। स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सों में मोबाइल टैक्नीशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डीटीपी, ऑफिस मैनेजमेंट, डाटा एंट्री के अलावा खान-पान, केटरिंग, रिटेलिंग आदि से जुड़े कोर्सों को भी शामिल किया जाएगा।
नाइट कॉलेज की तर्ज पर प्रदेश में भी युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए हर जिले में एक सेंटर तैयार कर रहे हैं। जहां स्किल से जुड़ी आवश्यक ट्रेनिंग और पढ़ाई कराई जाएगी।
पीआरतिवारी, डॉयरेक्टर स्टेट ओपन बोर्ड
Published on:
13 Oct 2019 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
