25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में बनेंगी दुश्मन के हवाई जहाज मार गिराने वाली 100 गन, एयरक्राफ्ट में लगाती हैं सटीक निशाना

जबलपुर में बनेंगी दुश्मन के हवाई जहाज मार गिराने वाली 100 गन, एयरक्राफ्ट में लगाती हैं सटीक निशाना  

2 min read
Google source verification
gun.png

L70 Anti Aircraft Gun makes in jabalpur MP

जबलपुर. दुश्मन के एयरक्राफ्ट पर सटीक निशाना लगाने वाली एल-70 एंटी एयरक्रॉफ्ट गन की अपग्रेडेशन का काम गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) में तेज गया है। पहले दौर में करीब 100 गन में अपने हिस्से का काम पूरा कर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को भेजी जा चुकी हैं। इस साल भी इतनी गन को अपग्रेड किया जा रहा है। 27 किमी की दूरी तक लक्ष्य साधने वाली इस गन के अपग्रेड होने से सेना को दुश्मन के विमानों को मिटाना और आसान होगा। क्योंकि, अपग्रेडेशन के काम में कई प्रकार के परिवर्तन व आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं।

जीसीएफ में एंटी एयरक्राफ्ट गन का अपग्रेडेशन तेज
दुश्मन के एयरक्रॉफ्ट पर सटीक निशाना इस साल भी 100 गन करना है तैयार

जीसीएफ में मैकेनिकल पार्ट बदलकर उसे इलेक्ट्रॉनिक अपग्रेडेशन के लिए बेंगलुरु स्थित बीईएल भेजा जाता है। इस समय जीसीएफ के पास देश की सभी बड़े तोप के प्रोजेक्ट हैं। ऐसे में इस काम को तेजी से किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सेना ने भी उसके बेड़े में शामिल पुरानी 40 एमएम एल-70 गन को भेजने का काम तेज किया है। इसलिए जीसीएफ में भी अपग्रेडेशन का काम रफ्तार पकड़ रहा है। सेना के पास मौजूदा समय में 200 से अधिक एल-70 गन हैं। इन्हें अपग्रेड करने का काम ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने जीसीएफ और बीईएल को दिया है। इसी कॉन्टे्रक्ट के तहत अपग्रेडेशन का काम बीते करीब डेढ़ साल से जीसीएफ में किया जा रहा है।

एक मिनट में 300 राउंड फायरिंग
इस गन की अपनी विशेषताएं हैं। दुश्मन के एयरक्रॉफ्ट पर एक मिनट में 240 से 300 राउंड फायर किए जा सकते हैं। अलग-अलग डिग्रियों पर इसे फायर किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि अपग्रेडेशन के बाद इस गन में इलेक्ट्रो ऑप्टीकल सिस्टम, फायर कंट्रोल सिस्टम और वीडियो टे्रसिंग जैसे अत्याधुनिक उपकरण लगाए हैं। ताकि, एयरक्रॉफ्ट को आसानी से निशाना बनाया जा सके।