30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर महिलाओं ने किया ऐसा काम, बुजुर्गों ने कह दी ये बड़ी बात- देखें वीडियो

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर महिलाओं ने किया ऐसा काम, बुजुर्गों ने कह दी ये बड़ी बात- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
ladies social service

ladies social service

जबलपुर। कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम जिले के सभी शासकीय और चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। बुधवार को माढ़ोताल सामुदायिक अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे। तेज धूप के साथ जगह की कमी और व्यवस्थाओं को लेकर पहले वे नाराज से दिखे लेकिन कुछ ही देर में उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई। दरअसल वॉट्स एप ग्रुप सुख दुख परिवार, राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद और नई सोच हमारी कल्पना संस्था के सदस्यों ने टीकाकरण कराने आए बुजुर्गों को चाय और बिस्किट व अन्य नाश्ता दिया। जिनके पास मास्क और सैनिटाजर नहीं था उन्हें दिया गया। संयोजक पवन तिवारी ने बताया कि यह सेवा तीन दिन रहेगी। इसके बाद अन्य संस्थाओं से भी इसमें शामिल होने की अपील की गई है। पूर्व राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा शरद जैन ने लोगों को हौंसला बढ़ाया और अफवाहों से बचने की अपील की।

राष्ट्रीय संत सुरक्षा समिति की कल्पना मिश्रा ने कहा कि महिला शक्ति द्वारा ये नि:शुल्क सेवा टीकाकरण के दौरान जारी रहेगा। दूर दूर से आने वाले बुजुर्गों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्हें रिफ्रेशमेंट, मास्क, सैनिटाइजर आदि दिया जा रहा है। इस मौके पर मनीष विश्वकर्मा, वंदना सिंह, जागृति मिश्रा, स्नेहा उपाध्याय, कल्पना तिवारी, आशा चतुर्वेदी, अर्चना सिंह, प्रज्ञा दुबे, ममता गौतम, नूतन, अनीता मिश्रा, सुमन सैनी आदि मौजूद रहे।

Story Loader