8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला की नजरों के सामने गायब हो गया उसका पर्स, लाखों रुपए के थे जेवरात

पुलिस ने शुरू की जांच, तीन महिलाएं गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Mahrajganj crime news

महाराजगंज क्राइम न्यूज

जबलपुर। एक महिला घर जाने के लिए ऑटो पर सवार हुई। उसने अपने साथ एक बैग रखा हुआ था। लेकिन शातिर चोरों ने हाथों की ऐसी सफाई दिखाई कि महिला के हाथ से उसका पर्स लेकर कब गायब कर दिया, उसे पता ही नहीं चला। चंद मिनट के सफर में महिला को ध्यान आया कि पर्स गायब है, तो उसके होश उड़ गए। ऑटो से उतरकर महिला सीधे लार्डगंज पुलिस थाने में पहुंची। जहां, मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही उसने बताया कि पर्स में एक लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवर रखे हुए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

बैग में था पर्स
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि कमानिया गेट कोतवाली निवासी मीना जैन (58) गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे कछियाना गई थीं। वहां से लगभग तीन बजे वे एक ऑटो में बैठकर घर के लिए रवाना हुईं। ऑटो में अन्य लोग भी थे। जैन के पास मौजूद बैग में एक पर्स रखा था। पर्स में सोने के कंगन, चैन, मंगलसूत्र, पेंडल सेट व तीन जोड़ी टॉप्स रखे थे। इस पर्स को चोरी कर लिया गया। मीना ऑटो से उतरीं। उन्होंने बैग चैक किया, तो पर्स गायब था।

सीसीटीवी खंगाल रहे
लार्डगंज में दिन दहाड़े हुई जेवरात की चोरी की घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सीसीटीवी रिकॉर्ड के जरिए उस ऑटो का भी पता लगाने प्रयास किए जा रहे है जिसमें सवार होकर महिला घर जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

इधर, इन्हें किया गिरफ्तार
लार्डगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर में महिला का पर्स गायब होने के की घटना के बाद उसी रात को घमापुर पुलिस ने जांच के दौरान एक ऑटो में सवार तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 2805 में सवार तीन महिलाएं संदिग्ध लग रही थी। महिलाओं के नाम बैतूनल स्थित अठवारी बाजार निवासी नादिरा बेलदार (30), नन्हें बाई बेलदार (35) व विद्या बाई बेलदार (20) बताए जा रहे है है। महिलाओं के पास से पुलिस ने चाबी का गुच्छा, चाकू व पिंचिस जब्त किए हैं। पुलिस को आशंका है कि तीनों महिलाएं चोर गिरोह के सदस्य हैं।