7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लेटफॉर्मों के बुक स्टॉल्स को लेकर बड़ा कदम उठा रहा रेलवे

जबलपुर रेलवे स्टेशन से होगी शुरुआत

2 min read
Google source verification
latest big initiative by indian railway

प्लेटफॉर्मों के बुक स्टोर्स को लेकर बड़ा कदम उठा रहा रेलवे

जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर संचालित बुक स्टोर्स अब जनरल स्टोर्स के स्वरूप में नजर आएंगे। इन्हें मल्टीपरपस स्टॉल में बदला जाएगा। इसकी शुरुआत जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-एक से हो रही है। फिलहाल यह प्रायोगिक स्तर पर है। इन स्टॉल्स पर दवाओं के साथ दैनिक उपयोग की चीजें भी मिलेंगीं। सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को इस सम्बंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

घटी पत्र-पत्रिकाओं की बिक्री
जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म पर संचालित बुक स्टोर्स में अभी तक पत्र-पत्रिकाओं और पुस्तकों का ही विक्रय हो रहा है। वर्तमान में इनकी बिक्री न के बराबर पहुंच गई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। बुक स्टॉल से जुड़े व्यवसाइयों ने बताया कि आज कल सोशल मीडिया बढ़ गया है। आदमी को मोबाइल पर ही सभी चीजें मिल रही हैं। वह काम की सामग्री इसी में पढ़ लेता है। चेटिंग और गॉशिप की सुविधा भी अलग है। यही वजह है कि अब पत्र-पत्रिकाओं की तरफ लोगों का आकर्षण कम हुआ है। पत्र-पत्रिकाओं की बिक्री बेहद कम हो गई है।

इन सामानों की होगी बिक्री
एच वीलर कहे जाने वाले इन काउंटर्स से अब पानी की बंद बोतलें, टूथ ब्रश, रूमाल, कंघी, तेल, चश्मे, बिस्कुट, चिप्स, नमकीन, बच्चों के खिलौने और सामान्य दवाइयों का विक्रय होगा। रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि बुक स्टॉल पर इन वस्तुओं की बिक्री से स्टॉल संचालकों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि उनकी आय के स्रोत भी बढ़ जाएंगे।

ऑडिटर नियुक्त
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-एक पर स्थित बुक स्टॉल को मल्टीपरपस स्टोर्स में तब्दील करने के लिए मंडल रेल के वाणिज्य विभाग ने ऑडिटर की नियुक्ति की है, जो यहां से होने वाली सामग्री की बिक्री का आकलन कर रहे हैं। इसके बाद नए सिरे से लाइसेंस फीस का निर्धारण किया जाएगा।

दो ट्रेनों में लगेंगें अतिरिक्त कोच
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से रवाना होने वाली दो टे्रनों में शुक्रवार को स्पेशल कोच लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत जबलपुर रीवा शटल में एक वातानुकूलित कुर्सीयान व जबलपुर क्षत्रपति शिवाजी टर्मिनल में एक वातानूकूलित तृतीय श्रेणी कोच लगाया जाएगा।

पैक्ड फूड भी मिलेगा
बुक स्टॉल्स को मल्टीपरपस स्टोर बनाया जा रहा है। यहां पैक्ड फूड मिलेगा। इन स्थानों पर यात्रियों की मूलभूत जरूरतों की अन्य सामग्री भी मिलेगी।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ, पमरे