20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fashion Trends : यहां मिलते है सबसे अच्छे डेनिम पैटर्न आउटफिट्स, गर्ल्स में बढ़ा क्रेज

वॉर्डरोब में सबसे ज्यादा दिख रहा है इसी फैब्रिक का कलेक्शन

2 min read
Google source verification
latest denim fashion trends

latest denim fashion trends

जबलपुर. मौजूदा दौर में हर किसी के वॉर्डरोब में डेनिम जरूर मिलेगा। कुछ नहीं तो ब्लू जींस तो सभी के पास मिलेगी ही। खासतौर पर सिटी गल्र्स के वॉर्डरोब में इन दिनों डेनिम पैटर्न के फैब्रिक को एक खास जगह दी गई है। इसके चलते सिम्पल देसी लुक के साथ वे वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न लुक को भी फॉलो कर रही हैं। असल में डेनिम एवरग्रीन फैब्रिक के रूप में गल्र्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। खासतौर पर सीजन में कूल लुक के लिए गल्र्स इसे अधिक प्रिफर करती हैं। इतना ही नहीं फैशन डिजाइनर भी अब डेनिम को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रहीं हैं।

डेनिम प्लीटेड स्कर्ट छाए
ये स्केट्स डे या नाइट पार्टीज के लिए गल्र्स को पसंद आ रही हैं। सिटी गल्र्स इन्हें गल्र्स पेंसिल हील या बैलीज के साथ काफी कैरी कर रही हैं। इसके साथ ही कॉलेज गोइंग गल्र्स की खास पसंद आजकल ये ही बना हुआ है।

डेनिम पेन्सिल स्कर्ट भी बेस्ट
फॉर्मल लुक के लिए गल्र्स डेनिम स्कर्ट से नया लुक पा रही हैं। इसके साथ वाइट लुक उनकी चार्मिंग को बढ़ा रहा है। इतना ही नहीं डेनिम टी-शट्र्स और शट्र्स के साथ श्रग और जैकेट भी उन्हें पार्टीज में डिफरेंट लुक दे रही हैं। इसके साथ ही डेनिम कुर्तीज भी गल्र्स को देसी लुक दे रही है।

डेनिम शर्ट और टॉप का टशन
सिटी गल्र्स का कहना है कि डेनिम फैब्रिक की बनी शट्र्स गर्मी और सर्दी दोनों ही सीजन में कैरी की जा सकती है। यह आकर्षक और काफी कम्फर्टेबल भी होती है। गर्मी के समय में यह एक तरह से स्वेट फ्री शर्ट होने का काम करती है। जो भी पसीने को सुखाकर बॉडी को कूल रखती है।

डेनिम डांगरीज भी ट्रेंड में
सिटी गल्र्स के बीच इन दिनों डेनिम डांगरीज भी ट्रेंड में है। वे इसे क्रॉप टॉप के साथ मिक्स-मैच करके पहनना पसंद कर रही हैं। इसके साथ ही फ्रैंडस के साथ आउटिंग के लिए सिटी गल्र्स के बीच हॉटपैंट्स से बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं मिल रहा है। शाम को शॉपिंग के लिए सदर, गोरखपुर और सिटी मॉल्स में गल्र्स इन्हीं आउटफिट्स में निकलना पसंद कर रहीं हैं।