30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब और आसान होगी हवाई यात्रा, शुरू हुई ये खास पहल

अहमदाबाद समेत कई शहरों के लिए शुरू होगी उड़ान

2 min read
Google source verification
flights from jabalpur to ahmedabad delhi mumbai hyderabad

flights from jabalpur to ahmedabad delhi mumbai hyderabad

जबलपुर। शहर की दो माह में एयर कनेक्टिविटी बढऩे जा रही है। अभी शहर के पास केवल आठ उड़ानें हैं, लेकिन इन उड़ानों की संख्या इन दो माह में 12 से अधिक हो जाएंगी। अक्टूबर और नवंबर में स्पाइस जेट व इंडिगो की ओर से नई हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इससे शहर के यात्रियों को जहां अच्छी एयरकनेक्टिविटी मिल सकेगी, वहीं शहर का आर्थिक व औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा। नई उड़ानों में स्पाइस जेट की ओर से जबलपुर अहमदाबाद जबलपुर हवाई सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए सारी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। दोनों एयरपोर्ट पर टाइम स्लॉट भी स्पाइस जेट को आवंटित कर दिया गया है।

नवंबर और दिसंबर भी अहम
ऐसा माना जा रहा है कि इंडियो द्वारा जबलपुर से अहमदाबाद और अहमदाबाद से जबलपुर के लिए फ्लाइट शुरू कर रहा है। अक्टूबर में यह फ्लाइट शुरू होने के संकेत एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिले हैं। वहीं जबलपुर से पुणे और पुणे से जबलपुर फ्लाइट के लिए भी इंडिगो तैयारी कर रहा है। यदि सब ठीक रहा, तो दिसंबर से इसे भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सारी कागजी खानापूर्ति कर डीजीसीए के पास अंतिम अनुमति के लिए भेजा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वहां से मुहर लगते ही इंडिगो द्वारा इस रूट पर विमान सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा।

विस्तार के साथ बढ़ेगी उड़ानें
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। विस्तारीकरण का काम तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट के अधिकारियों की माने, तो विस्तारीकरण का काम पूरा होते-होते जबलपुर देश के सभी प्रमुख महानगरों से एयर कनेक्टिविटी के लिए जुड़ जाएगा।

इन्हें होगा फायदा
शहर से उड़ानों की संख्या बढऩे का सबसे ज्यादा फायदा उद्योगपतियों, व्यापारियों, व्यवसाइयों और छात्रों को होगा। इससे जहां शहर का आर्थिक विकास हो सकेगा, वहीं बाहर पढऩे वाले छात्र भी अपने घर आ जा सकेंगें। न्याय क्षेत्र को भी इसका फायदा मिलेगा।

अभी ये उड़ानें
जबलपुर से दिल्ली, दिल्ली से जबलपुर, मुंबई से जबलपुर, जबलपुर से मुंबई, जबलपुर से हैदराबाद, हैदराबाद से जबलपुर, जबलपुर से कोलकाताकोलकाता से जबलपुर

यहां के लिए शुरू होंगी नई उड़ानें

- स्पाइस जेट और जूम एयरलाइंस की

- जबलपुर से अहमदाबाद और
- अहमदाबाद से जबलपुर

स्पाइस जेट की संभावित टाइमिंग
शुरू हो सकती हैं - 31 अक्टूबर
विमान संख्या - क्यू ए 400
अहमदाबाद से टेकऑफ टाइम - 06.15 बजे
जबलपुर लैंडिंग टाइम - 08.05 बजे
जबलपुर से टेकऑफ टाइम - 08.25 बजे
अहमदाबाद लैंडिंग टाइम - 10.10 बजे

बड़े शहर जुड़ेंगे
डुमना एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने लगातार प्रयास हो रहे हैं। आगामी कुछ माह में यहां से बड़े शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
रामतनु शाहा, डायरेक्टर, डुमना एयरपोर्ट

Story Loader