
Jabalpur High Court
जबलपुर . मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर राज्य के अधिवक्ताओं को मेडिक्लेम व बीमा की सुविधा प्रदान किए जाने का आग्रह किया गया। कहा गया कि इसके लिए मुख्यमंत्री कल्याण निधि का सदुपयोग किया जा सकता है। याचिका पर जल्द सुनवाई होगी। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र कुमार वलेजा की ओर से अधिवक्ता दीपक पंजवानी, राजेश पंजवानी व नेहा भाटिया ने अवगत कराया कि 19 अक्टूबर को सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर वकीलों को बीमा एवं मेडिक्लेम बीमा की सुविधा दिए जाने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया कि पत्र देने के दो माह का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसके जरिये राज्य शासन को दिशा-निर्देश जारी किए जाने पर बल दिया गया है। याचिका के साथ दिल्ली सरकार की ओर से वकीलों के हित में उठाए गए कदमों की जानकारी को भी रेखांकित किया गया।
Published on:
15 Dec 2020 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
