30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्ष्मी माता का सबसे लोकप्रिय भजन, सुनते ही भक्ति में कह जाते हैं लोग – आप भी सुनें

लक्ष्मी माता का सबसे लोकप्रिय भजन, सुनते ही भक्ति में कह जाते हैं लोग - आप भी सुनें  

2 min read
Google source verification
laxmi bhajan mp3 free download

laxmi bhajan mp3 free download

जबलपुर। सुख संपदा और समाज प्रतिष्ठा मान सम्मान देने वाली माता लक्ष्मी का पर्व दीपावली बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। अब माता लक्ष्मी के पूजन का भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। माता की कृपा जिस पर हो जाए वह दुनिया में चमकता सितारा बनकर उभरता है। माता को प्रसन्न करने के लिए सामर्थ्य अनुसार हर कोई अपने घर में रंग रोगन से लेकर अन्य तैयारियां करता है। घर को किसी मंदिर से कम नहीं लगने देता है। ऐसा सजाता है कि लगे माता लक्ष्मी स्वयं यहां रहती हो। ऐसे में माता के पूजन सामग्री से लेकर उनकी तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं।

READ MORE- माता लक्ष्मी की ये आरती करती है धन की बारिश, पूजन इसके बिना है अधूरा - देखें वीडियो

वहीं माता के भजनों की भी खासी डिमांड है म्यूजिक शॉप्स में सीडी आदि लेने के लिए भीड़ लगी है। वही ऑनलाइन वीडियो ऑडियो देखने व सुनने वालों की संख्या भी बहुत बड़ी है। खासकर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने और कर्ण प्रिय भजनों की डिमांड है। गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है। आप भी फ्री डाउनलोड लक्ष्मी जी भजन टाइप करके अपना मनपसंद भजन डाउनलोड कर सकते हैं और सुन सकते हैं । कुछ भजन ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। भजनों के माध्यम से भक्ति माता की भक्ति में डूब जाता है। श्रद्धा भक्ति के इस सागर में हर वक्त गोता लगाना जाता है।
आइए हम भी आपको एक ऐसा भजन सुनाते हैं जो आपके मन मंदिर तक गहराई तक जाएगा और माता लक्ष्मी की भक्ति में होने को मजबूर कर देगा। इस भजन की खासियत है की जो भी इसे सुनता है वह मंत्रमुग्ध होकर आंखें बंद करके केवल और केवल माता के भक्ति में डूबने को आ तो हो जाता है।