
laxmi bhajan mp3 free download
जबलपुर। सुख संपदा और समाज प्रतिष्ठा मान सम्मान देने वाली माता लक्ष्मी का पर्व दीपावली बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। अब माता लक्ष्मी के पूजन का भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। माता की कृपा जिस पर हो जाए वह दुनिया में चमकता सितारा बनकर उभरता है। माता को प्रसन्न करने के लिए सामर्थ्य अनुसार हर कोई अपने घर में रंग रोगन से लेकर अन्य तैयारियां करता है। घर को किसी मंदिर से कम नहीं लगने देता है। ऐसा सजाता है कि लगे माता लक्ष्मी स्वयं यहां रहती हो। ऐसे में माता के पूजन सामग्री से लेकर उनकी तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं।
वहीं माता के भजनों की भी खासी डिमांड है म्यूजिक शॉप्स में सीडी आदि लेने के लिए भीड़ लगी है। वही ऑनलाइन वीडियो ऑडियो देखने व सुनने वालों की संख्या भी बहुत बड़ी है। खासकर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने और कर्ण प्रिय भजनों की डिमांड है। गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है। आप भी फ्री डाउनलोड लक्ष्मी जी भजन टाइप करके अपना मनपसंद भजन डाउनलोड कर सकते हैं और सुन सकते हैं । कुछ भजन ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। भजनों के माध्यम से भक्ति माता की भक्ति में डूब जाता है। श्रद्धा भक्ति के इस सागर में हर वक्त गोता लगाना जाता है।
आइए हम भी आपको एक ऐसा भजन सुनाते हैं जो आपके मन मंदिर तक गहराई तक जाएगा और माता लक्ष्मी की भक्ति में होने को मजबूर कर देगा। इस भजन की खासियत है की जो भी इसे सुनता है वह मंत्रमुग्ध होकर आंखें बंद करके केवल और केवल माता के भक्ति में डूबने को आ तो हो जाता है।
Updated on:
06 Nov 2018 02:56 pm
Published on:
06 Nov 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
