
LIVE VIDEO NEWS
जबलपुर। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बदमाश भाई मोहम्मद रियाज का अवैध रूप से बनाया गया बंगला पुलिस और प्रशासन ने मिलकर आज जमींदोज कर दिया। पुलिस की सख्ती के बाद से ही रज्जाक के परिवार वालों की हिस्ट्री खंगाल कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। रियाज के विरूद्ध हत्या, बलवा कर शासकीय कार्य में व्यवधान कर मारपीट, धोखाधड़ी के 4 प्रकरण दर्ज हैं। उसके द्वारा नया मोहल्ला रिपटा में 750 वर्ग फीट जमीन पर पर अवैध रूप से 3 मंजिला मकान का निर्माण 1 करोड़ रुपए से किया गया था।
गुरुवार को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बदमाश भाई मोहम्मद रियाज पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार रियाज के खिलाफ 4 अपराध (1) थाना बरेला में अपराध क्रमांक 82/02 धारा 347, 294, 506, 323, 34 भादवि एवं 3(1)(5) एससी एसटी एक्ट, (2) थाना गोरखपुर में अपराध क्रमांक 597/03 धारा 147, 149, 448, 307, 302, 120 बी भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट, (3) थाना ओमती मे अपराध क्रमांक 429/21 धारा 147, 186, 294, 225, 332, 333, 353, 506, 120 बी, 109 भादवि एंव 3(1)ध, 3(2)(व्ही,क), 3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट (4) थाना लार्डगंज में अपराध क्रमांक 892/21 धारा 420, 467, 468, 471, 34 के प्रकरण दर्ज हैं। उसने सरकारी जमीन पर 1 रुपए की लागत से बंगला तैयार कर लिया था, जिसे आज गिरा दिया गया।
भारी पुलिस बल तैनात
कार्रवाई के दौरान विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुए एडीएम. शेर सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल प्रसाद खांडेल, नगर निगम अपर कमिश्नर राजेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर मनोज मिश्रा, एसडीएम. ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आरडी भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक केातवाली प्रभात शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, थाना प्रभारी ओमती, बेलबाग, सिविल लाईन, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, गोहलपुर, माढ़ेाताल, भेड़ाघाट, पाटन, नायब तहसीलदार सुरेश सोनी, आकांक्षा चौरसिया, भवन अधिकारी आरके गुप्ता, मनीष तड़से, चेतना चौधरी, शैलेन्द्र कौरव, विधि अधिकारी राजीव अनुभोरे, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद है।
Published on:
04 Aug 2022 11:29 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
