24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव को लेकर पहली बार बोले आचार्य विद्यासागर महाराज, कही ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव को लेकर पहली बार बोले आचार्य विद्यासागर महाराज, कही ये बड़ी बात  

2 min read
Google source verification
lok sabha election 2019 jain muni acharya vidyasagar maharaj statement

lok sabha election 2019 jain muni acharya vidyasagar maharaj statement

जबलपुर. चुनाव और नाव में फर्क जानते हो। चुनाव लडऩे का प्रतीक है, जबकि नाव पार होने में सहायक है। आपको क्या चाहिए, पार चाहिए तो चुनाव को गौंण कीजिए। ये चुनाव लोकसभा इत्यादि की बात नहीं है यहां, यहां तो पंचेन्द्रिय विषयों के चुनाव की बात है। पंचेन्द्रिय विषयों में गाफिल नहीं होना ही मोक्षमार्ग का स्वरूप है। यही करते जाओ और आगे बढ़ते जाओ। एक दिन सही स्वरूप को पा जाओगे। उक्त उद्गार आचार्यश्री विद्यासागर ने दयोदय तीर्थ तिलवाराघाट में मंगल प्रवचन में व्यक्त किए।

news facts-

चुनाव नहीं, नाव अपनाने की आवश्यकता
आचार्यश्री विद्यासागर के मंगल प्रवचन

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह आचार्य श्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दयोदय तीर्थ पहुंचे थे। तब आचार्य श्री ने उन्हें सबके सामने दो टूक कहा था कि पिछलग्गू न बनें, देश हित में कार्य करें। जिसके बाद मौजूद लोग एक दूसरे का चेहरा देखते रह गए थे।

उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा, निज नाभि में गंध है, मृग भटके बिन ज्ञान...। इसी तर्ज पर संसार में कई चीजें ऐसी हैं, जिनका ज्ञान न होने से हम भटक रहे हैं। आचार्यश्री ने कहा कि आप अनेक वस्त्र रखें, कोई बाधा नहीं पर चुनाव की प्रक्रिया न रखें। क्योंकि जो अनुकूलता व प्रतिकूलता है, उसका कोई ठिकाना नहीं है। सर्दी-गर्मी या मर्यादा को कायम रखना है, इसलिए वस्त्र का विकल्प रखें, पर उसमें चुनाव का विकल्प न हो। मंगल प्रवचन में अमित पड़रिया ने संचालन किया। मल्ल कुमार जैन, सतीश जैन, गीतेश जैन, नितिन बेंटिया, अंकुश जैन भूरे उपस्थित थे।

संदेश देते हुए निकली रजत पालकी यात्रा
मूल नायक भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक के अवसर पर शुक्रवार को संस्कारधानी के जिनालय और सडक़ों पर भक्ति भाव दिखा। दिव्य घोष, धर्म ध्वजा और तीर्थंकरों के उपदेश, संदेश के बीच काफी संख्या में श्रावकों ने भगवान आदिनाथ की मनमोहक रजत पालकी और झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली। जगह-जगह श्रावकों ने आरती कर प्रार्थना की।

भगवान आदिनाथ जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में भगवान आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर दरहाई से शोभायात्रा निकाली गई। साठियां कुआं, फूटाताल, सराफा चौक, कमानिया गेट, अंधेरदेव, तुलाराम चौक, गंजीपुरा चौक, घमंडी चौक, पुरानी चरहाई, खोआमंडी, कमानिया गेट, कोतवाली होते हुए शोभायात्रा मंदिर पहुंची।