
love couple
love couple जिले के सिहोरा के दिनारी खमरिया गांव में मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। ग्रामीणों ने उन्हें सिहोरा अस्पताल में भर्ती किया। जांच के बाद डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
सिहोरा पुलिस ने बताया कि दिनारी खमरिया निवासी करण पटेल (19) और बहोरीबंद निवासी संगीता पटेल (18 ) ने खेत में जहरीला पदार्थ खा लिया था। थोड़ी देर में ही दोनों की हालत खराब होने लगी। वे बेहोश हो गए।
बेसुध पड़े युगल को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे। पुलिस ने बताया कि खेत से उठाकर दोनों को सिहोरा अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देते समय ही संगीता पटेल का दम टूट गया। करण की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल में भर्ती किया गया है।
कछपुरा ब्रिज के पास सड़क हादसे में घायल सराफा निवासी सुमित सोनी की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले क जांच कर रही है।
Updated on:
11 Sept 2024 04:34 pm
Published on:
11 Sept 2024 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
