18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पत्थरों पर अमर होता है प्यार, दिल पर लिखा जाता है नाम

दूर-दराज के सैलानी ले जाते हैं भेड़ाघाट से प्यार की निशानी  स्पेशियली हार्ट शेप मार्बल्स पर लिखवाते हैं नाम

less than 1 minute read
Google source verification

image

tarunendra@123 chauhan

Feb 11, 2016


जबलपुर। प्यार की सबसे मशहूर निशानी है ताजमहल। संगमरमरी ताज, आज भी हर आशिक को अपनी ओर खींचता है। संगमरमर और प्यार का रिश्ता संस्कारधानी से भी जुड़ा है। दरअसल मार्बल सिटी के नाम से पहचाना जाने वाला अपना शहर भेड़ाघाट के मार्बल आर्ट के चलते भी काफी फेमस है। यहां आने वाला हर पर्यटक अपने प्यार और परिवार को मुकम्मल नाम देने के लिए मार्बल आर्ट ले जाता है।

आर्ट ऑन डिफरेंट डिजाइन्स
भेड़ाघाट में मिलने वाला मार्बल सॉफ्ट केटेगरी का है। जिसे आसानी से किसी भी आकार में ढाला जा सकता है। यहां काम करने वाले कारीगर गोपाल ने बताया कि विशेष रूप से सन फ्लावर, रोज, लीव्स, कैरी, गिटार, मोर के साथ मॉडर्न आर्ट शेप भी बनाए जाते हैं।

मार्बल आर्ट की रेट लिस्ट
आमतौर पर भेड़ाघाट में बनाया जाने वाला नेम आर्ट मार्बल वर्क 50 रुपए से शुरू होता है। वहीं फैमिली नेम ट्री में 250 रुपए और अदर वर्क के साइज के अनुसार रेट लिस्ट में प्राइज बढ़ते जाते हैं। सबसे फेमस नेम आर्ट को 500 रुपए तक में बनवाया जा सकता है।

दूर-दूर तक है फेमस
भेड़ाघाट में रहने वाले मार्बल आर्टिस्ट मनाफ ने बताया कि यहां आने वाला हर सैलानी मार्बल डिजाइन्स पर नाम लिखवाना पसंद करता है। यहां तक कि वे रिलेटिव्स को गिफ्ट करने भी मार्बल आर्ट ले जाते हैं। मार्बल फ्रैम पर तकरीबन 15 मिनट में नाम लिख जाता है। वहीं स्पेशल ऑर्डर पर नेम ट्री भी बनाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें

image