
LPG cylinder price
जबलपुर। एक तरफ पेट्रोल 100 रुपए का आंकड़ा छूने को बेकरार है, वहीं रसोई गैस का सिलेंडर भी दिनों दिन महंगा होता जा रहा है। ऐसे में आम आदमी पर कोरोना काल से चल रही महंगाई की साढ़ेसाती कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। एक महीने में दो बार दाम बढऩे से रसोई का स्वाद कड़वा होता जा रहा है। तेल कम्पनियों ने एक महीने में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए का इजाफा किया है। इससे शहर में 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 701 रुपए हो गई है। इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं के साथ उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों पर भी पड़ा है।
महंगाई की मार
इसी महीने दो बार बढ़ गए दाम, शहर में 701 रुपए हुई कीमत
एक माह में 100 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
लगातार बढ़ रहे दाम
लम्बे समय बाद एक महीने में दूसरी बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है। दो दिसंबर से पहले तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 601 रुपए थी। दो दिसंबर को इसमें 50 रुपए का इजाफा हुआ तो दाम 651 रुपए हो गए। 15 दिसंबर को भी 50 रुपए दाम बढऩे से इसकी कीमत 701 रुपए हो गई।
जिले में 6.35 लाख ग्राहक
जिले में तीनों प्रमुख तेल कम्पनियों के 6 लाख 35 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं। इनमें एचपीसीएल के दो लाख 35 हजार, बीपीसीएल के दो लाख सात हजार और आईओसीएल के करीब 1 लाख 90 हजार ग्राहक हैं। इसमें एक लाख 60 हजार हितग्राही उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आते हैं।
Published on:
17 Dec 2020 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
