
lpg gas tanker horrible accident in jabalpur
जबलपुर। बरेला में गुरुवार तडक़े एलपीजी से भरा टैंकर बिजली के खम्भे से टकराकर पलट गया। टैंकर चालक को मामूली चोटें आईं। टैंकर एनएल 01 क्यू 7943 का चालक एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल लेकर मनेरी प्लांट जा रहा था। बम्हनी पुल पर टैंकर के सामने एक कार आ गई। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने स्टेयरिंग मोड़ी, तो टैंकर खम्भे से टकरा गया। घायल चालक उज्जैन निवासी वीर सिंह को विक्टोरिया भेजा गया। टैंकर को तीन क्रेन की मदद से गुरुवार दोपहर दो बजे मनेरी रवाना किया गया। करीब 12 घंटे बाद बरेला-निवास मार्ग पर यातायात शुरू हो पाया।
तेज रफ्तार कार बहकी, विद्युत पोल टूटा
जीसीएफ स्थित सेंट्रल स्कूल के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले एक सामान्य पोल और फिर विद्युत पोल से टकरा गई। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक भी घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घमापुर थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि रांझी निवासी आसित पॉल कार एमपी 20 सीजे 5767 से रांझी की ओर जा रहे थे। सेंट्रल स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। कार वहां लगे एक संकेतक बताने वाले पोल से टकराते हुए विद्युत पोल से टकरा गई। घटना में जहां कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से जख्मी आसित को अस्पताल भेजा गया।
Published on:
18 Dec 2020 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
