25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली मंदिर में लगी थी भक्तों की भीड़ तभी लग गई भीषण आग – देखें लाइव वीडियो

काली मंदिर में लगी थी भक्तों की भीड़ तभी लग गई भीषण आग - देखें लाइव वीडियो  

less than 1 minute read
Google source verification
fire.jpg

mahakali mandir sadar bazar

जबलपुर। सदर गणेश चौक महाकाली के मंदिर के बाजू से देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया। बताया जाता है महाकाली मंदिर के बाजू से यूनाइटेड साइकिल की दुकान है।

देर रात सदर में साइकिल की दुकान में लगी आग, छेत्र में मचा हड़कंप

यह दुकान रात में बंद थी। रात करीब 12:45 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। दुकान से ही सटकर एक हॉट चिप्स की भी दुकान थी जहां तक आग पहुंच गई प्रत्यक्षदर्शी बंटी शिवहरे, राजेश ने बताया कि हल्ला मचने पर क्षेत्रीय नागरिक भी जमा हो गए। दमकल विभाग को सूचित किया गया नागरिकों सहयोग से दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। क्योंकि दुकान में टायर टू के साथ अन्य सामग्री भी रखी होने के कारण चारों ओर धुंआ का गुब्बार दिखाई दे रहा था। यह दुकान अमन छावड़ा की बताई जाती है । आग से समान बुरी तरह जलकर नष्ट हो गया ।