scriptEye makeup ऐसे बोल उठेंगी आंखें, हर कोई होगा दीवाना | makeup tips in hindi | Patrika News
जबलपुर

Eye makeup ऐसे बोल उठेंगी आंखें, हर कोई होगा दीवाना

वेडिंग और पार्टी के लिए गल्र्स की पहली पसंद बना अरेबिक मेकअप

जबलपुरApr 13, 2018 / 02:20 pm

deepankar roy

Makeup Tips in Hindi,beauty and the beast,beauty tips,beauty tips for hair,beauty parlour,makeup tips in hindi for dry skin,makeup tips in hindi for oily skin,makeup tips for wedding,makeup tips for party,makeup tips for summer,arabian makeup,eye makeup,Jabalpur,

demo pic

जबलपुर। सुंदर नैना लड़कियों के चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देते है। ऐसे समय में जब वेडिंग सीजन है तो पार्टी टाइम पर गल्र्स अपनी आंखों के मेकअप का विशेष ध्यान दे रही है। मौजूदा ट्रेंड में अरेबिक मेकअप है। पार्टी के लिए गल्र्स खासतौर पर अरेबिक मेकअप पसंद कर रही हैं, क्योंकि इसमें आंखें काफी उभरकर आती हैं, जिससे छोटी आंखें भी बड़ी लगने लगती हैं। नैनों का ये अंदाज गल्र्स की पूरी पर्सनालिटी निखार देता है।
सजा था बहन की शादी का मंडप, फेरों से पहले जेवर लेकर प्रेमिका के संग भागा भाई

डबल क्रीज मेकअप

अरेबिक मेकअप, सिंपल मेकअप से बिल्कुल विपरीत काफी लाउड होता है, जिसमें आई लाइनर और आई शेडो में काफी चटकीले और गहरे काले, लाल, भूरे और नारंगी, हरा और पीले रंगों का ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसे डबल क्रीज मेकअप के नाम से जाना जाता है, जिसमें आंखों में डबल लाइंस बनाकर उन्हें उभरा हुआ दिखाया जाता है।
अमेरिकन आर्टिस्ट स्टाइल

अरेबिक मेकअप में आई लाइनर और आई शेडो को काफी बाहर तक ले जाकर बर्ड का आकार दिया जाता है। इसमें ग्लिटर्स और शिमर्स का उपयोग होता है। यह अमेरिकन मेकअप आर्टिस्ट हुडा केटन के स्टाइल से काफी प्रभावित है। मेकअप आर्टिस्ट वंदना के अनुसार ज्यादातर गल्र्स इंडियन के साथ अरेबिक मेकअप ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसमें रंग चटकीले होते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। आई शेडो और मस्कारा भी बहुत ज्यादा पीछे तक नहीं दिया जाता।
फेस पर होता है सिम्पल मेकअप

आंखों के अलावा पूरे फेस का सिंपल मेकअप किया जाता है। प्योर अरेबिक मेकअप पंजाबी, सिंधी कम्युनिटीज की ब्राइड्स में ज्यादा पसंद किया जा रहा है। स्टाइलिस्ट पायल जैन कहती हैं कि अरेबिक आई मेकअप नाटक, शोज या मॉडलिंग के लिए भी काफी पसंद किया जाता रहा है, क्योंकि इसमें आंखों को ड्रामेटिक बनाया जाता है, लेकिन आजकल शहर में पार्टियों में भी इस मेकअप का ट्रेंड चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो