12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खूबसूरत लड़कियों की खूबसूरती बढ़ाता है ये मेकअप, देखें ये वीडियो

खूबसूरत लड़कियों की खूबसूरती बढ़ाता है ये मेकअप, देखें ये वीडियो  

less than 1 minute read
Google source verification
bridal makeup indian dulhan ka makeup

bridal makeup indian dulhan ka makeup

जबलपुर। सीजन के अनुसार मेकअप भी चेंज हो रहा है। विंटर सीजन में मेकअप में लापरवाही से प्रॉब्लम हो रही है। यही कारण है कि इस सीजन में थ्रीडी मेकअप का क्रेज बढ़ा है। थ्रीडी मेकअप में चेहरे के स्पॉट्स, पिम्पल्स और डार्कनेस आदि को मिनिमाइज कर दिया जाता है। हालांकि ब्यूटी एक्सपर्ट गल्र्स को एक्सट्रा अलर्ट रहने के सुझाव भी दे रहे हैं।
ब्यूटी एक्सपट्र्स के अनुसार विंटर सीजन में त्वचा का पीएच असंतुलित होने से त्वचा ड्राय हो जाती है। चेहरे पर हल्दी लगने के बाद भी ड्राइनेस बढ़ जाती है। मेकअप करते समय ड्राय स्किन को नॉर्मल किया जाता है। सबसे पहले ऑयल फ्री बेस क्लीनर से फेस क्लीन किया जाता है। इसके बाद विटामीन हाइड्रेशन क्रीम से मसाज किया जाता है। फिर अच्छी क्वालिटी के प्राइमर से फेस का मेकअप शुरू होता है। सीजन में थ्रीडी मेकअप, लस्चर, ग्लासी, सब्यासांची, सिलिकॉन की डिमांड ज्यादा है।

news facts- खूबसूरती को चार चांद लगा रहा थ्रीडी मेकअप

ये सावधानी बरतें
- पर्याप्त मात्रा में जूस या पानी पीएं
- मास्चुराइज क्रीम लगाकर ही बाहर निकलें
- धूप होने पर संसक्रीम भी लगाएं
- खराब क्वालिटी की क्रीम यूज नहीं करें

थ्रीडी मेकअप का फेस पर बेटर इफेक्ट होता है। इस मेकअप में फेस के दाग-धब्बों और दाने को ढंकने में हेल्प मिलती है। विंटर सीजन में इसकी डिमांड ज्यादा होती है।
- आराधना चौहान, ब्यूटी एक्सपर्ट