17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहादुरी-अदम्य साहस के मेडल से वर्दी की चमक बढ़ी

जबलपुर में सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह : दो सैनिकों का मरणोपरांत सम्मान  

2 min read
Google source verification
बहादुरी-अदम्य साहस के मेडल से वर्दी का चमक बढ़ी

sena-samman

जबलपुर। मध्य कमान के सैन्य अधिकारियों और वीर जवानों के लिए शनिवार का दिन गर्व का था। वीरता के साथ दुश्मनों का सामना करने, राष्ट्र के प्रति असाधारण समर्पण और कत्र्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें सेना मेडल से नवाजा गया। सराहनीय कार्य के लिए 15 यूनिट को मध्य कमान यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। दि ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी) में मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आइएस घुमन ने वीरता, विशिष्ट सेवा व युद्ध सेवा के लिए उन्हें मेडल प्रदान किए।
मेडल पहनाने से पहले जब इन अधिकारियों और वीर सैनिकों की वीरगाथा को पढ़ा गया तो कार्यक्रम परिसर तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में मौजूद सैन्य अधिकारियों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजन ने उनकी हौसला अफजाई की। दो शहीदों की वीर नारियों को मेडल सौंपकर सम्मानित किया गया। वीरता के लिए 20 सेना मेडल (वीरता), 2 सेना मेडल (विशिष्ट सेवा), 8 विशिष्ट सेवा मेडल और एक युद्ध सेवा मेडल दिए गए।
इन्हें मिला सेना मेडल
ले. कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज, मेजर विनायक विजय, मेजर आशुतोष तोमर, मेजर निलव सुरेंद्र, मेजर भानुप्रताप सिंह, मेजर अजय कुमार, कैप्टन पीयूष शर्मा, कैप्टन रंजीत कुमार, कैप्टन सिद्धार्थ दास, कैप्टन रमन तिवारी, हवलदार पवन, हवलदार (अब नायब सूबेदार), हरिबीर सिंह, हवलदार (अब नायब सूबेदार), सुनील सिंह, हवलदार लल्तानल्जोवा, लांस हवलदार (अब हवलदार) सुमित सिंह, नायक समयलाल सिंह, नायक सुरेंद्र यादव, पैराट्रूपर हरि वियापक। अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि आर्मी कमांडर घुमन ने सिपाही शहीद रोहित कुमार यादव को मरणोपरांत सम्मान दिया। उनकी पत्नी वीर नारी वैष्णवी यादव को यह सम्मान दिया गया। नायक रविरंजन सिंह को भी मरणोपरांत मेडल दिया गया। उनकी पत्नी वीर नारी रीता कुमारी ने मेडल ग्रहण किया।
इन्हें मिले विशिष्ट सेवा मेडल
लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर, मेजर जनरल हरदेव सिंह सोही, मेजर जनरल उल्हास वीरप्पा तालूर, ब्रिगेेडियर राजीव ओहरी, ब्रिगेडियर गौरव कौशल, कर्नल अरुण कुमार राय, कर्नल देबाशीष नाथ, कर्नल शैतान सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल बिनित कुमार, मेजर हरेंद्र ङ्क्षसह राउतेला, हवलदार इंदर सिंह अधिकारी।
यूनिट प्रशस्ति पत्र
कुमांऊ स्कॉट, 16 कुमांऊ, 2 राजपूत, 16 जाट, 306 एफडी रेजीमेंट, 325 एलटी एडी रेजीमेंट, 65 इंजीनियर बीआर रेजीमेंट, 509 आर्मी बेस वर्कशॉप, एमएच मेरठ, जीआरआरसी लंसडोन, बीइजी सेंटर, जैक राइफल रेजीमेंटल सेंटर, वनएसटीसी, 21 बीआरटीएफ, सीसीसीआइयू।