30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Menstruation Period : 8 साल की छोटी बच्ची को आ गया पीरियड, ये मिली वजह

Menstruation Period

2 min read
Google source verification
Menstruation Period

Menstruation Period

Menstruation Period : लड़कियों में समय से पहले हार्मोनल चेंज के मामले बढ़ रहे हैं। शारीरिक बदलाव के लिए औसत उम्र 13-14 मानी जाती रही है, अब 8 से 11-12 साल में वजन बढ़नेे जैसी समस्या आ रही है। कम उम्र में मुश्किल भरे दिनों (Menstruation | Period ) का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो समस्या प्रदूषण और जंक फूड के अत्यधिक सेवन से बढ़ रही है। शरीर में हार्मोनल परिवर्तन, किसी प्रकार की सिस्ट और ट्यूमर जैसे कारण सामने आ रहे हैं।

Menstruation Period : प्रदूषण और जंक फूड घटा रहा मुश्किल भरे दिन की उम्र

शिशु रोग विशेषज्ञों का कहना है कि कम उम्र में उत्पन्न होने वाले संकट का सही कारण जानने के लिए जांच जरूरी है, अगर मामला आनुवांशिक है तो कोई समस्या नहीं है। पर अगर कारण हार्मोनल, सिस्ट और ट्यूमर में से कोई कारण जिम्मेदार है तो उनकी लंबाई बढ़ना थम जाने से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

Menstruation Period : केस 3

क्लास 5 में पढ़ने वाली बच्ची के चेहरे पर अचानक बाल आने लगे, वह तेजी से मोटी होने लगी। कुछ ही दिन में उसे पेट दर्द होने लगा, जांच कराने पर पता लगा कि बच्ची हाइपोथायराइड से पीड़ित है। इसका हार्मोनल पर असर पड़ा।

Menstruation Period : केस 4

क्लास 4 की छात्रा तेजी से मोटी होने लगी उसकी लंबाई नहीं बढ़ रही थी। अक्सर थकी-थकी रहने लगी। जांच कराने में पता लगा कि उसकी ओवरी में सिस्ट गठान थी।

अगर 8 साल से 11 साल की उम्र के बीच तेजी से शारीरिक परिवर्तन होते हैं, मोटापा तेजी से बढ़ता है, मुश्किल दिन के कारण का पता लगाने विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच कराएं।

डॉ. मोनिका लाजरस, शिशु रोग विशेषज्ञ

Story Loader