
minore girls abused
जबलपुर। पास्को एक्ट के आरोपी गोपाल महोबिया निवासी मुंडी टोरिया मोहनिया तहसील रांझी द्वारा ग्राम मोहनिया में खसरा नम्बर 276 की करीब 600 वर्गफुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाये गये पक्का मकान को प्रशासन,पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही में आज शनिवार की सुबह ध्वस्त कर दिया गया । तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये तथा ध्वस्त किये गये निर्माण की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये है ।
तहसीलदार रांझी श्याम चंदेले के पास्को एक्ट के आरोपी के अवैध कब्जे और निर्माण को हटाने की विधि अनुसार की गई इस कार्यवाही में उनके साथ नगर निगम उपायुक्त वेदप्रकाश, थाना प्रभारी रांझी, नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता, राजस्व निरीक्षक हर्षवर्धन रामटेके एवं राजेन्द्र सेन, पटवारी कैलाश एवं रूपेश ताम्रकार मौजूद थे ।
प्रशासन के अनुसार आरोपियों की जा रही इस तरह की कार्रवाई से अन्य लोगों में डर होगा, और अपराध करने से पहले वे सोचेंगे। हालांकि आम जनों का कहना भी कुछ ऐसा ही है। जबलपुर में अब तक दर्जनों दबंगों व माफिया पर उनके घर ऑफिस आदि तोडऩे की कार्रवाई की जा चुकी है।
Published on:
27 Mar 2021 02:20 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
