21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात जाने बिना बताए घर से भागा नाबालिग

रेल पुलिस के पास पहुंची बालक की तस्वीर, मदनमहल स्टेशन के बाहर मिला फोटो-अटैच

less than 1 minute read
Google source verification
nabalik.jpg

जबलपुर ।
गुजरात जाने को लेकर एक नाबालिग परिवार को बिना बताए घर से चला गया। परिजन बेटे के न मिलने पर परेशान हो गए। आसपास ढुंढाई की, रिश्तेदारों और दोस्तों से पता किया लेकिन जब बालक का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। रेल पुलिस ने नाबालिग को ढूंढ निकाला। बताया जाता है देवरी िस्थत बिजोरा ग्राम में रहने वाले पीडि़त जीवन गौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई उनका 16 वर्षीय बेटा अचानक बिना बताए गायब हो गया है। बालक के नाबालिक होने पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बालक का पता लगाया गया। बालक की लोकेशन जबलपुर में होने की मिली। जबलपुर मदन महल जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज को मदनमहल स्टेशन क्षेत्र में बालक के होने की जानकारी दी गई। नाबालिग की फोटो भेजी गई। चौकी प्रभारी राज एवं आरक्षक प्रमोद गुप्ता ने स्टेशन के आसपास बालक को तलाश किया। मदनमहल स्टेशन के बाहर बालक मिल गया। पीडि़त के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजन देवरी से मदन महल रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर चौकी प्रभारी द्वारा प्रारंभिक करवाई के उपरांत नाबालिग को पुलिस के हवाले किया गया।
काम धंधा करना जा रहा था गुजरात
पूछताछ मे पता चला कि नाबालिग आठवीं कक्षा तक ही पढ़ सका है। आगे की पढ़ाई उसने नहीं की। बेरोजगार रहने को लेकर वह परेशान भी था। उसके कुछ परिचित गुजरात मे जहां रहकर काम करते हैं। वह भी काम धंधे करने के लिए गुजरात जाने के लिए निकला था। लेकिन उसने घर में इसकी जानकारी नहीं दी। नाबालिग अपने पास मोबाइल रखा हुआ था जिसके आधार पर लोकेशन का पता चला।