7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

criminal : फिल्मी तर्ज पर चौकीदार का सिर फोड़ा, 8 नाबालिग फरार

criminal : फिल्मी तर्ज पर हत्या का प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के 8 अपचारी किशोर बाल संप्रेक्षण गृह से भाग निकले।

2 min read
Google source verification
criminal

criminal

criminal : फिल्मी तर्ज पर हत्या का प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के 8 अपचारी किशोर बाल संप्रेक्षण गृह से भाग निकले। सभी ने योजना के तहत चौकीदार पर ताला व चाबी के गुच्छे से हमला कर सिर फोड़ दिया फिर कमरे में बंधक बनाकर छत से कूदकर भाग निकले। देर रात इसकी शिकायत रांझी थाने में दर्ज कराई गई। लेकिन 24 घंटे बाद भी अपचारी किशोरों को पुलिस तलाश नहीं पाई।

children missing : जबलपुर में 8 दिन में 18 बच्चे गायब, हर दिन दो से तीन बच्चे और किशोर हो रहे लापता |

criminal : नहीं लगा सुराग

घटना सोमवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार रांझी थाना क्षेत्र के गोकलपुर बाल संप्रेक्षण गृह के अपचारी किशोरों को रात 8 बजे खाना दिया गया था। इसके बाद सभी को बैरक में भेज दिया गया था। एक बैरक के आठ अपचारी किशोर रात करीब एक बजे एकजुट होकर टेक्निक से बैरक का ताला खोला और चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल के पास आ गए। उनके ताला खोलने और बाहर आने पर चौकीदार हैरान रह गया। सभी ने गेट के ताले की चाबी मांगी। चौकीदार ने समझाते हुए बैरक में जाने को कहा, लेकिन किशोरों ने प्लान के तहत चौकीदार को पकड़ लिया फिर गेट के पास रखे ताले और चाबी के गुच्छे से दनादन सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें पकडकऱ एक कमरे में ले गए और बंद कर दिया। सभी छत पर गए और एक दूसरे की मदद से एक-एक करके नीचे उतरकर भाग निकले।

criminal : सुनियोजित थी फरारी

बताया गया है कि अपचारी किशोरों के फरारी की घटना सुनियोजित थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें भगाने के लिए कार पहले से तैयार थी, जिसमें बैठकर वे भाग निकले। यह भी पता चला है कि एक अपचारी किशोर ने चौकीदार के फोन से रिश्तेदार व परिचितों को देर रात संपर्क किया था। लोकेशन बताकर ही बाहर निकले थे। पुलिस घटना में उपयोग की गई कार की तलाश भी कर रही है।