20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समारोह से लौट रहे युवक पर फायरिंग करने वाला आरोपी एनएस के तहत गिरफ्तार

-पुरानी रंजिश में किया गया जानलेवा हमला

2 min read
Google source verification
दोस्त के घर समारोह से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला

दोस्त के घर समारोह से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला

जबलपुर. दोस्त के घर समारोह में शामिल हो कर घर लौट रहे युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक पर फायरिंग की गई जो उसके माथे पर लगी। घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार रात में आपरेशन कर गोली निकाल ली गई है। लेकिन अभी भी युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच एसपी की संस्तुति पर कलेक्टर ने आरोपी को एनएसए के तहत निरुद्घ कर केंद्रीय जेल में बंद करने का निर्देश दिया। कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी को केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे का कहना है कि ओरिया माढ़ोताल निवासी 19 वर्षीय कुनाल रैकवार कृष्णा कालोनी निवासी अपने दोस्त ऋषभ सोंधिया के घर रात करीब 10.30 बजे एक समारोह में हिस्सा लेने गया था। वह समारोह में शिरकत कर बाइक से मदर टेरेसा निवासी अपने चाचा के घर जा रहा था। उसी बाइक पर ऋषभ भी सवार था। दोनों कृष्णा कालोनी से निकलकर चौराहे तक पहुंचे ही थे कि वहां दो बाइक पर सवा चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।

ये भी पढें- ASF प्लाटून कमांडर के बेटे की हत्या

थाना प्रभारी का कहना है कि चारों बदमाशों में मनीष अहिरवार नामक युवक भी था जिसके सात करीब पांच-छह महीने कुनाल का विवाद हुआ था। उसी विवाद के चलते मनीष ने साथी बदमाशों संग मिल कर पहले ऋषभ पर चाकू से हमला कर दिया। हाथ में चाकू लगने से ऋषभ घायल हो गया तो कुनाल ने शोर मचाते हुए ऋषभ को बचाने की कोशिश की। इसी बीच गालीगलौज करते हुए मनीष ने जान से मारने की धमकी देते हुए कुनाल पर गोली चला दी। गोली कुनाल के माथे में लगी जिससे वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा। उसके माथे से खून बहने लगा। उधर घटना के बाद मनीष साथी बदमाशों समेत मौके से भाग निकला। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुनाल को अस्पताल भेजा।

कुनाल को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती कर रात में ही आपरेशन शुरू किया गया। डॉक्टरों ने कुनाल के माथे में फंसी गोली तो निकाल ली पर अभी भी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी माढोताल रीना पांडेय शर्मा ने बताया है कि इस हत्या के प्रयास के मामले में मौके से भागे आरोपी मनीष अहिरवार पिता मंझल अहिरवार (उम्र 25 वर्ष) निवासी शंकर नगर माढेाताल शातिर अपराधी प्रवृत्ति का युवक है। उसके विरूद्ध थाना माढेाताल में हत्या , हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट , मारपीट व तोडफोड़ के 11 अपराध पंजीकृत हैं। सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी के विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है। लेकिन आरोपी में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

एसपी के निर्देश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खांडेल व नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश मनीष अहिरवार के विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने आरोपी मनीष अहिरवार के अपराधिक गतिविधियो के दृष्टिगत एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए केंद्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराने का आदेश जारी किया। इसके बाद मनीष अहिरवार को एनएसए के तहत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।