20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MyFinance नए साल का मनी मैनेजमेंट, एक्सपर्ट्स ने कहा पॉलिसी का टार्गेट बनाएं

#MyFinance नए साल का मनी मैनेजमेंट, एक्सपर्ट्स ने कहा पॉलिसी का टार्गेट बनाएं

2 min read
Google source verification
Money management tips

Money management tips

जबलपुर. साल की शुरुआत लोग नए कामों से की है। किसी ने इस साल बड़ी बचत का लक्ष्य निर्धारित किया, तो किसी ने अर्निंग को बेहतर बनाने का टार्गेट सेट किया है। धन बढ़ाने के लिए धन को बुद्धिमानी से खर्च करने और निवेश करने की आवश्यकता है। फाइनेंस को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए सिटी एक्सपर्ट्स ने कुछ कॉन्सेप्ट साझा किए हैं, जिससे साल में बेहतर सेविंग और इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ अर्निंग मैनेजमेंट में मदद मिलेगी।

ज्यादा सेविंग व इन्वेस्टमेंट के कॉन्सेप्ट से सेट करें

सेकेंड इनकम के सोर्स
नए साल में नया बिजनेस या स्टार्टअप की शुरुआत करके सैकेंड इनकम के सोर्स खोज सकते हैं। ऐसे में इनकम बढ़ाने के साथ-साथ साल में खर्चों को कम करने का मैनेजमेंट भी खोजे। इसके लिए पिछले साल में हुए खर्च और मंथली बजट के आधार पर नए साल के खर्चों का प्लान करें। पिछले साल की तुलना में इस साल इसमें कमी लाने की कोशिश करें।

इन्वेस्टमेंट बेस्ट ऑप्शन

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेविंग के लिए इन्वेस्टमेंट बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट के अवसरों को सर्च करें। बैंक में जमा करने की बजाय म्युचुअल फंड और अन्य रिस्की स्कीम में भी क्षमता के अनुसार इन्वेस्टमेंट करें।

टैक्स रिबेट्स का फायदा : टैक्स का भुगतान जरूर करें। इससे रिबेट का फायदा मिलेगा, वहीं सेविंग पॉलिसीज से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। सेविंग के लिए यह भी जरूरी है कि लोन को क्लीयर रखें। इससे मंथली बजट नहीं बन पाता और सेविंग में असर पड़ता है। इसके साथ ही वित्तीय लक्ष्यों को निर्धारित करें।

सेविंग के लिए टार्गेट सेट करें। प्लानिंग के साथ इस कॉन्सेप्ट को फॉलो करें। साल के बड़ी बचत के लिए ऐसे प्लान बनाए, जो एक फेल होने के बाद मोडिफाइड हो सके।

मनीषा थदानी, सीए

इन्वेस्टमेंट के लिए कई ऑप्शन है। रिस्क टेकिंग कैपेसिटी और फाइनेंशियल नीड बैलेंस करते हुए इन्वेस्टमेंट में सुविधाजनक राशि लगा सकते हैं।

मयंक बत्रा, सीए