21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा जीतेगी या कांग्रेस बोलते बोलते भाई ने भाई का सर फोड़ दिया, अस्पताल में भर्ती

भाजपा जीतेगी या कांग्रेस बोलते बोलते भाई ने भाई का सर फोड़ दिया, अस्पताल में भर्ती

2 min read
Google source verification
mp election 2018

mp election 2018

जबलपुर. मतदान के बाद बुधवार की देर रात रांझी थानान्तर्गत गोकलपुर में चचेरे भाईयों में चुनावी हार-जीत को लेकर जमकर बहसबाजी हो गई। जो विवाद में तब्दील हो गया। विवाद इतना अधिक उग्र हो गया कि उनके बीच में जमकर लट्ठम लट्ठ हो गई। इस घटना में दो पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर काउंटर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

news facts- मतदान के बाद गोकलपुर में चचेरे भाइयों में जीत हार को लेकर बहस के बाद मारपीट

थाना रांझी में बीती देर रात 1 बजे नरेन्द्र कुमार यादव उम्र 46 वर्ष निवासी पुराना सैंट्रल बैंक के पीछे गोकलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी। 28 नवम्बर बुधवार को रात 10.30 बजे सूचना मिली कि उसके पिता परमानंद यादव को लल्लू उर्फ संतोष यादव ने किसी धारदार चीज से सिर में मारा है तथा चचेरे भाई रविशंकर यादव को संतोष, कृष्णा एंव दिवेश यादव ने लट्ठ से मारकर चोट पहुचाई है। चुनाव की हारजीत को लेकर धीरेन्द्र एवं दिवेश के बीच वाद विवाद हो रहा था, इसी बात को लेकर सभी लोगों ने एक राय होकर गालीगलौज करते हुये हाथ मुक्कों, लट्ठ एवं किसी धारदार चीज से हमला कर चोटें पहुंचाई है।

पिता परमांनद यादव को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराकर रिपोर्ट करने आया है। वहीं निलेश यादव उम्र 34 वर्ष निवासी पुराना सैंट्रल बैंक के पीछे ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात 10.30 बजे घर पर था, चौराहे पर बड़े भाई दिवेश यादव एवं धीरेन्द्र यादव के बीच चुनाव की बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ गालीगलौज कर रहे थे, आवाज सुनकर वह चौराहे के पास पहुचा एवं दोनों को अलग करते हुये विवाद करने से मना किया। कुछ देर बाद धीरेन्द्र यादव, निक्की यादव, धीरू यादव एवं परमानंद यादव आये तथा एक राय होकर सभी ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्को से मारपीट की एवं ईट से हमला कर उसके एवं विकास पटेल को चोटें पहुंंचा दी है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

यहां डॉक्टर ने किया तलवार से हमला, घायल
थाना घमापुर में गेंदालाल चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी झण्डा चौक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 28 नवम्बर को रात 11.45 बजे किसी के द्वारा घर पर पत्थर फेंकने की आवाज सुनकर उठा एवं बाहर गया तो देखा कि डॉक्टर, विशाल चौधरी, आकाश एवं विकं्रात चौधरी खड़े थे। जिन्हें घर पर पत्थर फेंकने से मना किया तो सभी गालीगलोज करने लगे, विरोध करने पर डॉक्टर ने उस पर तलवार से हमला कर हाथ व कंधे में चोट पहुंचा दी। शोर सुनकर पत्नि, बेटी, बेटा एवं भाभी तथा भतीजी आयी तो चारों ने सभी पर तलवार एवं डण्डे से हमला कर सभी के सिर हाथ पैर में चोटे पहुंचा दी।