22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp election 2023: BJP की लिस्ट आते ही अनुशासन तार-तार, मंत्री जी से की धक्का मुक्की, गनमैन को पीटा

-अनुशासन तार-तार: जबलपुर उत्तर-मध्य सीट पर अभिलाष को प्रत्याशी बनाने का भारी विरोध-हेडिंग- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से धक्का मुक्की, गनमैन को पीटा, बैठक में घुसकर धरना

2 min read
Google source verification
1.jpg

मध्यप्रदेश चुनाव 2023

जबलपुर। टिकट वितरण से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में पहली बार केंद्रीय नेतृत्व को ही घेर लिया। प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से जवाब मांगते हुए सुरक्षाकर्मी(अंगरक्षक) से धक्कामुक्की की। इसके बाद बैठक घुसकर टेबिल के सामने ही धरने पर बैठ गए और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वे जबलपुर उत्तर की सीट से अभिलाष पाण्डेय को टिकट दिए जाने से नाराज थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी थे। जो कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखकर भौचक्के रह गए।

जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री शरद जैन, धीरज पटेरिया, अध्यक्ष प्रभात साहू, अखिलेश जैन, संदीप जैन, विशाल दत्त सहित अन्य नेता दावेदारी कर रहे थे। शनिवार दोपहर बाद जारी हुई सूची में युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय का नाम देखकर लोग फट पड़े। जब सूची आई तो केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और हितानंद जबलपुर के संभागीय भाजपा कार्यालय में बैठक कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को घेर लिया।

गुस्सा ऐसा कि जवाब मांगने लगे, भीड़ को हटाने के लिए अंगरक्षक आगे बढ़ा तो कार्यकर्ता उसी से भिड़ गए, कई तो आपे से बाहर होकर अमर्यादित भाषा पर उतर आए। इसके बाद एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता बैठक कक्ष में घुस गए और वहां कब्जा कर बैठ गए। इससे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सहित अन्य पदाधिकारी हतप्रभ रह गए।

वीडी पर जताई नाराजगी

कार्यकर्ता सबसे अधिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर नाराज दिखे। बताया गया है कि शुक्रवार को यह अफवाह उड़ाई गई थी कि जबलपुर उत्तर सीट से कोई बड़ा चेहरा उतारा जाएगा। इसमें वीडी का नाम उछालकर बाकी दावेदारों को चुप कराया गया था। लेकिन इसका उल्टा होने पर दावेदारों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अनुशासन तार-तार करते हुए कार्यकर्ता बैठक कक्ष में घुस गए और वीडी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। जिले की अन्य सीटों पर भी असंतोष है, पर शनिवार को खुला विद्रोह सामने आया। अभिलाष को वीडी का करीबी माना जा रहा है।

हैरान रह गए पदाधिकारी

बैठक में जबलपुर के साथ ही अन्य जिलों के पदाधिकारी भी आए थे। जो कार्यकर्ताओं की भीड़ घुसते ही हैरान रह गए। लोग अपनी सीटों पर ठगे से बैठे रहे। नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने समझाने की कोशिश की पर नाराज कार्यकर्ता सुनने को तैयार नहीं हुए और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की सीट के सामने धरने पर बैठ कर नारेबाजी करते रहे।

हंगामा करने वालों पर एफआइआर

जबलपुर, भाजपा कार्यालय में हंगामा कर राज्यसभा सांसद के पीएसओ से धक्का मुक्की और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ लॉर्डगंज थाना पुलिस ने शनिवार रात प्रकरण दर्ज किया। मामले में देर रात चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

लॉर्ड गंज पुलिस ने बताया कि भाजपा के संभागीय कार्यालय में आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार मौजूद थी। वे पदाधिकारियों से बातचीत कर रही थी, तभी भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंचे और मध्य विधानसभा से अभिलाष पांडे की टिकट का विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। कविता पाटीदार के पीएसओ रामपुरी गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास किया तो हंगामा कर रहे बबलू जायसवाल, राघव जायसवाल, तरुण शुक्ला और गौरव गोस्वामी समेत अन्य ने पीएसओ राम से धक्का मुक्की शुरू कर दी। मामले में राम शर्मा की रिपोर्ट पर उससे धक्का मुक्की करने वालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने अभद्रता और मारपीट करने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ जिसके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।