30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: सीएम ने चार घंटे में नाप डाले पांच विधानसभा क्षेत्र, चाय की चुस्की के साथ रोड शो किया

बोले, कांग्रेस से सतर्क रहना, झूठ और भ्रम का दाना डालेगी...

less than 1 minute read
Google source verification
cm_shivraj_singh_chauhan_road_show.jpg

,,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महज चार घंटे में जबलपुर की पांच विधानसभा सीटों को नाप डाला। कहीं, रोड शो किया तो कहीं जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल हुए। कांग्रेस से सतर्क करते हुए कहा कि चुनाव मेें वह झूठ और भ्रम का दाना डालेगी। लेकिन इसके प्रभाव में नहीं आना है।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को कटनी में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीधे पनागर पहुंचे। वहां जनसभा को संबोधित किया और फिर जबलपुर शहर के लिए रवाना हुए। केंट के गणेश चौक से चौपाटी चौराहे तक रोड शो किया। एक घंटे तक चलने के बाद मानस भवन के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। यहां उत्तर-मध्य के कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों को संबोधित किया। वहीं पूर्व और पश्चिम के कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया।

चाय की चुस्की लेते हुए किया अभिवादन

सीएम केंट विधानसभा क्षेत्र में कुछ दूर पैदल चले और फिर रथ में सवार होने से पहले चाय की चुस्की ली। इस दौरान वे उमड़े जनसैलाब का अभिवादन भी करते रहे। मुख्यमंत्री पहले से ही देरी से जबलपुर पहुंचे थे। उन्हें कहीं और जाना था, इसलिए रथ तेजी से चलाने के लिए कह रहे थे, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि रफ्तार नहीं बढ़ पा रही थी। किसी तरह मशक्कत कर पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल आगे बढ़वाया।

जब रूट पर घुसा सांड

रोड शो के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब सीएम के रोड शो के रूट में सांड घुस आया। इससे अफरा-तफरी जैसे हालात कुछ समय के लिए बन गए। हालांकि तब सीएम का रथ दूर था। स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की मदद कर सांडों को भगाया और सुरक्षित रोड शो निकला।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जो हार-जीत में निभाते हैं निर्णायक भूमिका