scriptबड़ा खुलासा: मप्र के ग्रामीण इलाकों में 24 लाख 60 हजार लोगों पर एक सरकारी आईसीयू बेड | MP health: One government ICU beds for each 24 lakh 60 thousand people | Patrika News
जबलपुर

बड़ा खुलासा: मप्र के ग्रामीण इलाकों में 24 लाख 60 हजार लोगों पर एक सरकारी आईसीयू बेड

सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं का खुलासा
 

जबलपुरJun 02, 2021 / 09:03 am

Lalit kostha

 Treatment of black fungus in 28 hospitals of the state

Treatment of black fungus in 28 hospitals of the state

जबलपुर। राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत इन दावों के एकदम विपरीत है। कोरोना की तीसरी लहर तो क्या अन्य गम्भीर मरीजों के लिए भी ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं न के बराबर हैं। हैरानी की बात यह है कि राज्य की 72. 41 फीसदी यानी करीब 6 करोड़ 15 लाख की ग्रामीण क्षेत्र की आबादी के लिए सिर्फ दो जिलों में महज 25 आइसीयू बेड की ही व्यवस्था है। यानी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति 24 लाख 60 हजार निवासियों पर एक सरकारी आइसीयू बेड ही उपलब्ध है। बाकी जिलों के ग्रामीण इलाकों में सरकारी अस्पतालों में एक भी आइसीयू बेड नहीं है। मप्र हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से पेश रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है ।

राज्य में 19084 पर एक आइसीयू
राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के तमाम सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में महज 4454 आइसीयू बेड ही उपलब्ध हैं। राज्य की वर्तमान जनसंख्या लगभग 8.5 करोड़ है। इस हिसाब से देखा जाए तो प्रति 19084 लोगों पर एक आइसीयू बेड उपलब्ध है।

जिला अस्पतालों में महज 769
सरकार की ओर से मप्र हाईकोर्ट में पेश शपथपत्र में बताया गया है कि 51 जिला अस्पतालों में कुल 769 आइसीयू बेड उपलब्ध हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के महज तीन मऊगंज, सिरमौर में 10-10 और नागदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 आइसीयू बेड उपलब्ध हैं। किसी अन्य जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में आइसीयू बेड की व्यवस्था नहीं है। जबकि राज्य की वर्तमान अनुमानित आबादी के लिहाज से ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 6.15 करोड़ लोग निवास करते हैं।

 

HOSPITAL

सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड- (794)
1.अनूपपुर-10
2.अलीराजपुर-08

3.अशोक नगर-25
4.बड़वानी-18

5.बालाघाट-15
6.बैतूल-15

7.भिंड-19
8.भोपाल-22

9.बुरहानपुर-20
10.छतरपुर-27

11.दमोह-14
12.देवास-17

13.दतिया-11
14.छिंदवाड़ा-20

15.धार-20
16.गुना-10

17.डिंडोरी-11
18.हरदा-10

19.ग्वालियर-10
20.जबलपुर-13

21.होशंगाबाद-16
22.झाबुआ-10

23.इंदौर-10
24.कटनी-10

25.खंडवा-14
26.खरगोन-18

27.मंदसौर-12
28.मंडला-12

29.नरसिंहपुर-12
30.मुरैना-10

31.नीमच-28
32.राजगढ़-10

33.पन्ना-10
34.विदिशा-10

35.रायसेन-08
36.रीवा-38 ( मऊगंज, सिरमौर सहित)

37.रतलाम-35
38.सागर-25

39.सतना-15
40.सीहोर-11

41.सिवनी-14
42.शिवपुरी-29

43.श्योपुर-10
44.सीधी-10

45.सिंगरौली-12
46.उज्जैन-33 (नागदा सहित)

47.टीकमगढ़-12
48.उमरिया-10

49.शहडोल-10
50.शाजापुर-10

51.आगर-10
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू बेड- (3660)
भोपाल-320

इंदौर-837
जबलपुर-600

ग्वालियर-575
रीवा-386

सागर-264
शहडोल-70

छिंदवाड़ा- 90
विदिशा-100

रतलाम-228
खंडवा-60

दतिया-45
शिवपुरी-85

Home / Jabalpur / बड़ा खुलासा: मप्र के ग्रामीण इलाकों में 24 लाख 60 हजार लोगों पर एक सरकारी आईसीयू बेड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो