21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र पंचायत चुनाव 2021: इस बार बढ़ेंगे मतदान केंद्र, 27 नए केंद्रों का प्रस्ताव

प्रशासन तैयारियों में जुटा, पंचायत चुनाव को लेकर भेजा गया प्रस्ताव

less than 1 minute read
Google source verification
election.jpg

MP Panchayat Election 2021

जबलपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस सहित दूसरी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होने लगी हैं। इधर, स्थानीय एवं प्रदेश स्तर पर निर्वाचन कार्यालय ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले में मतदान केंद्रों से लेकर मतदाता सूची को दुरुस्त किया जा रहा है। इस बार चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने करीब 27 नए मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा है।

जिले में वर्तमान में पंचायत चुनाव के लिए करीब 1351 मतदान केंद्र हैं। परिस्थितियों के अनुरूप अतिरिक्त मतदान केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। मतदाताओं की संख्या पहले से तय है। यदि चुनाव होने तक मतदाता सूची में बदलाव नहीं किया गया, तो सभी सात जनपदों के सात लाख 74 हजार 300 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 97 हजार नौ तो महिला मतदाता करीब 3 लाख 77 हजार 259 हैं।
जिले के जनपदों में शहपुरा में सबसे ज्यादा एक लाख 36 हजार 321 मतदाता हैं। इसके बाद बरगी (जबलपुर) जनपद है। यहां करीब 1 लाख 26 हजार 623 मतदाता हैं। मझौली में एक लाख 18 हजार 61, पाटन में एक लाख 2 हजार 88, सिहोरा में एक लाख 5 हजार 983, कुंडम में 92 हजार 938 और पनागर जनपद के तहत आने वाली पंचायतों में करीब 91 हजार 486 मतदाता हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नए मतदान केंद्रों के प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश निर्वाचन आयोग को भेजे गए हैं।
- नम: शिवाय अरजरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी